3572_41उदयपुर। विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को बीएड कॉलेज के प्रतिनिधि मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आई.वी. त्रिवेदी से मिले। कुलपति ने बताया कि बीएड कॉलेजों की ग्रेडिंग की जाएगी। जिससे कॉलेजों के शैक्षणिक स्तर और गतिविधियों का आकलन जा सके।

कुलपति ने बीएड कॉलेजों की बढ़ाई संबद्धता फीस कम करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि फीस एक लाख 66 हजार रुपए से घटाकर एक लाख 10 हजार रुपए करने का प्रस्ताव वित्त समिति के समक्ष पुनर्विचार के लिए रखा जाएगा। स्ववित्त पोषित शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय समिति अध्यक्ष डॉ. लोकेश जैन ने बताया कि कुलपति ने विश्वविद्यालय की एकेडमिक काउंसिल बैठक में बीएड कॉलेज प्रतिनिधि को भी शामिल करने का भरोसा दिलाया है। डॉ. जैन ने बताया कि 23 दिसंबर को वापस कुलपति से मुलाकात की जाएगी। प्रतिनिधिमंडल में डॉ. वसीम खान, डॉ. अश्विनी कुमार गौड़, डॉ. लक्ष्मी शर्मा, डॉ. पंकज पारीख, डॉ. टी.पी. आमेटा आदि शामिल थे।

Previous articleबिग बॉस के घर में रजत शर्मा
Next article20 से शुरू होगा मिनी ओलंपिक
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here