उदयुपर। क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार उदयपुर द्वारा उदयपुर जिले में कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों के मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से चलाये जा रहे मतदाता जागरुकता अभियान का शुभारंभ मंगलवार को एडीएम मो. यासीन पठान ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया। क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी रामेश्वरलाल मीणा ने बताया कि यह प्रचार वाहन उदयपुर जिले की गोगुंदा, सलूंबर, खेरवाड़ा तथा उदयपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के उन गांवों में प्रचार-प्रसार करेगा, जहां मतदान का प्रतिशत कम रहा। मतदाता जागरुकता अभियान के तहत आज गोगुंदा विधानसभा क्षेत्र के सायरा एवं नान्देशमा में मतदान जागरुकता रैली निकालकर तथा मतदान पर आधारित फिल्मों का प्रदर्शन कर लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर सायरा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के बूथ लेवल आफिसर लक्ष्मण लाल मेघवाल तथा नान्देशमा के प्रधानाचार्य बीएस चौहान ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में स्कूली छात्र-छात्राओं के अलावा अध्यापकगण ने भी हिस्सा लिया।

Previous articleजनता से धोखाधड़ी में चुनाव आयोग शामिल
Next articleभारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here