RTE-logoपोर्टल पर नहीं एडमिशन संबंधी जानकारी
उदयपुर। शहर के निजी स्कूलों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कई अभिभावक शिक्षा का अधिकार कानून (आरटीई) के तहत अपने बच्चों का इन स्कूलों में निशुल्क एडमिशन करवाना चाहते हैं, लेकिन सरकार इस मामले को लेकर सुस्त है। कई अभिभावक आरटीई के पोर्टल के भरोसे बैठे है और पोर्टल पर प्रवेश से संबंधित कोई जानकारी नहीं है, जबकि निजी स्कूलों ने प्रवेश प्रक्रिया तो शुरू कर दी है, लेकिन आरटीई वेब पोर्टल पर टाइम फ्रेम अपलोड नहीं की है। ऐसे में अभिभावक इस पोर्टल के भरोसे रहे, तो बच्चे प्रवेश से वंचित रह जाएंगे।
कई अभिभावक पिछले कई दिनों से रोज पोर्टल को चैक कर रहे हैं, लेकिन उन्हें वहां से कोई जानकारी नहीं मिल रही है।
उल्लेखनीय है कि पोर्टल का उद्घाटन पिछले साल 29 जुलाई को तत्कालीन शिक्षामंत्री बृजकिशोर शर्मा ने किया था। आरटीई वेबपोर्टल (स्रद्गद्ग.ह्म्ड्डद्भ.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ) की शुरुआत करते समय शिक्षा विभाग ने दावा किया था कि शिक्षा का अधिकार कानून के तहत होने वाले निशुल्क प्रवेश की जानकारी ऑनलाइन करने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य है। आरटीई सलाहकारों के अनुसार आरटीई प्रवेश की गाइड लाइन का मामला अभी सरकार के पास है। सरकार ने अभी तक इस मामले में कोई रूचि ही नहीं दिखाई।
इसलिए बनाया पोर्टल
इस पोर्टल के माध्यम से निशुल्क प्रवेश पाने वाले विद्यार्थियों की ट्रेकिंग और ऑनलाइन मॉनिटरिंग की योजना थी। साथ ही इसके माध्यम से अभिभावकों को घर बैठे किसी निजी स्कूल में निशुल्क प्रवेश के टाइम फ्रेम, लॉटरी की तिथि, निशुल्क प्रवेश पाने वाले विद्यार्थियों की संख्या व नाम की जानकारी प्राप्त करने के अलावा ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा देने का दावा भी किया गया था। इस पोर्टल के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया गया था, लेकिन इस पोर्टल को अपडेट करने में किसी की कोई रूचि ही नहीं लगती। एक जागरूक अभिभावक के अनुसार वह पिछले 20 दिनों से रोज पोर्टल को चैक कर रहा है, लेकिन यहां से कोई जानकारी नहीं मिलती। इसलिए सभी स्कूलों जाकर कर प्रवेश की जानकारी लेनी पड़ रही है।
कई स्कूल तो अभी तक पंजीकृत भी नहीं
सरकार के निर्देश थे कि इस पोर्टल पर शहर के सभी निजी विद्यालय पंजीकरण करवाएंगे और आरटीई से संबंधित सारी जानकारी यहां पर देंगे, लेकिन अभी तक शहर के कई ऐसे निजी विद्यालय है, जिन्होंने इस पोर्टल पर अभी तक पंजीकरण तक नहीं करवाया। ऐसे में यदि अभिभावक शहर में अपने क्षेत्र के निजी स्कूल में बच्चे के एडमिशन की या अन्य आरटीई से संबंधित जानकारी इस पोर्टल के जरिये लेना चाहे, तो नहीं ले सकते हैं।

Previous articleशहर में निकली विकलांगों की रैली
Next articleहार्ट अटैक से सूरजपोल एएसआई के मौत
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here