IMG_6831उदयपुर। प्रतापगढ़ जिले के कोटड़ी और मोहेड़ा गांव में बीती रात दो समुदायों के बीच हुई गोलीबारी और आगजनी की घटना में तीन लोग मारे गए हैं, जबकि ११ जने घायल हो गए हैं। मृतकों के शव उदयपुर के एमबी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाए गए हैं, वहीं घायलों को भर्ती भी किया गया है। इस घटना के विरोध में आज प्रतापगढ़ बंद है। प्रशासन की तरफ से दोनों गांवों सहित प्रतापगढ़ में कफ्र्यू लगाया गया है। आईजी जीएन पुरोहित ने बताया कि रात की घटना के बाद जिले में माहौल शांत है। संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। इधर, एमबी अस्पताल में आज सुबह मुर्दाघर के बाहर क्षत्रिय महासभा के बीएस कानावत और बीएन छात्रसंघ अध्यक्ष राजदीपसिंह के नेतृत्व में काफी संख्या में क्षत्रिय समाज और आरएसएस कार्यकर्ता पहुंचे, जहां एडीएम सिटी यासीन पठान को आईजी के नाम ज्ञापन सौंपकर प्रत्येक मृतक के परिवारों को २५-25 लाख रुपए मुआवजा और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई। ये लोग मुआवजे की घोषणा नहीं होने तक शव नहीं उठाने को लेकर अड़े हुए हैं। अस्पताल परिसर में इन लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पुलिस ने अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया है। मुर्दाघर के बाहर एएसपी ग्रामीण सुधीर जोशी, एएसपी सिटी लक्ष्मण रॉय राठौड़, डिप्टी अनंत कुमार, गोवर्धनलाल, हिरणमगरी थानाधिकारी गजेंद्रसिंह, हाथीपोल थानाधिकारी नरपतसिंह सहित भारी जाब्ता तैनात है, जो समझाइश कर रहा है।
प्रतापगढ़ बना छावनी : बताया जा रहा है कि १५ दिन पूर्व कोटड़ी के सरकारी स्कूल में कुछ शरारती तत्वों ने दीवार पर आपत्तिजनक टिप्पणियां लिख दी थी, जिससे दो समुदायों के बीच कहासुनी हो गई थी। उसके बाद बीती रात मकर संक्रांति के कार्यक्रम में आरएसएस कार्यकर्ता जा रहे थे, जिनसे समुदाय विशेष के लोगों की कहासुनी हो गई तो दोनों पक्षों ने हथियार निकाल लिए और गोलीबारी तथा आगजनी हो गई। सूचना पर संभागभर से भारी जाब्ता प्रतापगढ़ भेजा गया है। …
आईजी जीएन पुरोहित भी प्रतापगढ़ में स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। प्रतापगढ़ सहित आसपास के संवेदनशील इलाकों में भी जाब्ता तैनात किया गया है।
दो की मौत उदयपुर में हुई : इस वारदात में मोहेड़ी निवासी फिरोज पुत्र वाहिद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। उसकी पीठ में चाकू का घाव और पसलियों में एक गोली लगी है। इसी प्रकार कोटड़ी निवासी दिनेश पुत्र खेमा गायरी के शरीर में सौ से ज्यादा छर्रे लगे और मोहेड़ी निवासी भंवरसिंह पुत्र शंभूसिंह को तीन गोलियां लगी है। इन दोनों की यहां एमबी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। तीनों के शव यहां मुर्दाघर में रखवाए गए हैं।
ये हुए घायल : इस वारदात में कोटड़ी निवासी जितेंद्र (३२), देवेंद्र उर्फ राहुल (२६), रघुराज (२६), गमेरसिंह (३५), भंवरसिंह और मोहेड़ी निवासी कंवरलाल (३०) सहित 11 जने घायल हो गए, जिन्हें यहां एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
:मृतकों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। उदयपुर में भी सभी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस बल को सतर्क कर दिया गया है। महौल शांत है।
-सुधीर जोशी, एएसपी ग्रामीण

Previous articleअमिताभ बनें देश के राष्ट्रपति: भाजपा नेता
Next articleमंहगा पड़ेगा क्रआपञ्ज को घेरना
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here