IMG_6932उदयपुर। दुर्घटनाओं को रोकने तथा बचाव के उद्देश्य को लेकर सड़क सुरक्षा सप्ताह का आगाज आज सुबह 1१ बजे उदयपोल स्थित पुलिस कंट्रोल रूम पर परिवहन विभाग के संयुक्त परिवहन विभाग आयुक्त जगदीश प्रसाद शाह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि सप्ताह के दौरान विशेषकर स्कूली बच्चों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने की दृष्टि से शहर के 40 निजी स्कूलों में भारत सरकार द्वारा तैयार किये गये ‘इंटरेक्टिव मल्टीमीडिया सीडी गेम्स ऑन रो$ड सेफ्टी का वितरण किया गया है ताकि बच्चे खेल खेल में सडक सुरक्षा का महत्व समझ सकें। उन्होंने बताया कि इस दौरान जिला परिवहन अधिकारी प्रवर्तन के पर्यवेक्षक में धीमी गति से चलने वाले वाहनों विशेषकर ट्रेक्टर-ट्रोली पर रिप्लेक्टर्स लगाने का कार्य अभियान के रूप में चलाया जायेगा ताकि उनके द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को टाला जा सके। सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान शहर के सभी सरकारी-गैर सरकारी विद्यालयों में विविध कार्यक्रम, प्रदर्शनी एवं प्रतियोगितायें आयोजित की जायेगी। सप्ताह के दौरान पहली बार जिले में सड़क दुर्घटनाओं में मृत लोगों की स्मृति में श्रद्घांजली कार्यक्रम व केंडल मार्च भी रखा गया है।

Previous article25 लाख लीटर पेयजल की रोजाना चोरी
Next articleहरे पेड़ काटने पर नागदा समाज के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here