Extension Lecture at ATTCउदयपुर ,ऐश्वर्या शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में द्वितीय प्रसार वार्ता का आयोजन किया गया जिसके मुख्य वार्ताकार निम्बार्क षिक्षक प्रषिक्षण महाविद्यालय के रीडर ड़ॉ. हनुमान सहाय शर्मा थे। प्रसार वार्ता का विषय “अधिगम के सिद्धान्त“ था।

मुख्य वार्ताकार ड़ॉ. शर्मा ने बताया कि वर्तमान समय में केवल षिक्षक द्वारा छात्र ही नही सीखता वरन् छात्रों द्वारा षिक्षक भी सीखता है। सीखने की प्रकिया को प्रेरणा, प्रोत्साहन व वातावरण श्ी प्रभावित करता है। जिस बालक के पास पूर्व ज्ञान अधिक है, वही जल्दी व षीघ्र ही नवीन ज्ञान ग्रहण करता है। उन्होने अधिगम के विभिन्न सिद्धान्तों की जानकारी दी और बताया की उद्दीपक और अनुक्रिया घनिष्ठ रूप से सम्बन्धित होते है।

इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन छा़त्राध्यापक अजय लखारा द्वारा किया गया। धन्यवाद की रस्म छा़त्रसंघ अध्यक्ष रामसिंह देवल द्वारा अदा की गई।

Previous articleकेंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की संदिग्ध हालात में मौत
Next articleइंडियाज गोट टैलेंट का इंडियन सर्कस कलाकारों को सलाम
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here