उदयपुर, जिला कलक्टर आशुतोष ए.टी. पेडणेकर ने गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में जिले भर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को गुणवत्ता एवं रोचक ढंग से तैयार करने के साथ ही इनमे अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने की महती आवश्यकता प्रतिपादित की है।
उन्होंने जिला मुख्यालय पर 25 जनवरी की सॉस्कृतिक संध्या में शानदार कार्यक्रमों की प्रस्तुति का लाभ वृहद स्तर पर आम जन से उठाने की अपील की है। साथ ही मुख्य समारोह में वृहद स्तर पर आकर्षक झांकियों एवं रोचक कार्यक्रमों को शामिल किया जा रहा है, इस बार झांकियां पूरे शहर में विभिन्न मार्गो से गुजरेगी जो सरकार के विविध कार्यक्रमों, योजनाओं का अनूठे ढंग से संदेश देगी।
मुख्य समारोह में भारतीय सेना के शस्त्र प्रदर्शन, एनसीसी के बंकर अटेक आदि आम जन के लिए अभिनव कार्यक्रम शामिल किये गये है। जिला कलक्टर ने बताया कि इस मौके पर महिलाओं के खेल, पारंपरिक मांडने, रंगोली प्रतियोगिताएं आदि भी वृहद स्तर पर आयोजित होगी जिसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग को विशेष तैयारियां करने के निर्देश दिए है।
10 राज बटालियन का ‘‘हमले की कार्रवाई‘‘ :- मुख्य समारोह में एनसीसी 10 राज बटालियन की ओर से तैयार ‘‘हमले की कार्रवाई‘‘ मुख्य आकर्षण होगा। कमान अधिकारी (10 राज बटालियन) कर्नल लखविन्दर सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम को 20 केडेट्स की भागीदारी से युद्घ के दौरान दुश्मन पर हमले की कार्रवाई को रोचक ढंग से दर्शाया जाएगा।

Previous articleजिला कलक्टर ने किया क्विज बेस लर्निंग कार्यक्रम का शुभारंभश्
Next articleआबकारी विभाग की कार्यवाही में 300 व्यक्ति गिरफ्तार
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here