उदयपुर। संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिवर्ष 11 अक्टूबर को घोषित अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस आज स्थानीय संत पॉल स्कूल में बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कक्षा 5वीं के विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। इस दौरान शिक्षिका प्रिन्सी राय द्वारा निर्देशित अंग्रेजी नाटक ‘राइट टू लिवÓ का मंचन किया गया, जिसमें बेटी की चाह में बालिका भू्रण हत्या करने वाले माता-पिता की मंशा का पर्दाफाश किया गया। वहीं एक नृत्य नाटिका द्वारा दहेज प्रथा पर कुठाराघात किया गया। स्कूल प्राचार्य फादर जॉर्ज वीजे ने अपने संदेश में कहा कि वर्तमान में जब देश में नारियों के शोषण की घटनाएं आम बात हो गई है, तब स्कूल स्तर पर ऐसे कार्यक्रमों की महत्ती आवश्यकता है। उन्होंने बाइबिल का हवाला देते हुए कहा कि नारी, अदृश्य ईश्वर का दृश्य प्रतिबिम्ब है।

Previous articleअब होंगे दीदारे आबसार
Next article15 मिनट में जेवर व नकदी चोरी
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here