purbia samj ki mahilaye gangor swari me matdan ka sandesh dete hue उदयपुर, पूर्बिया कलाल जागृति महिला संघ एवं पूर्बिया कलाल समाज के संयुक्त तत्वावधान में 3 अप्रेल।आयोजित 5 दिवसीय गणगौर उत्सव के दूसरे दिन गणगौर सवारी के दौरान सामाजिक कुरीतियों के साथ-साथ आगामी लोक सभा चुनाव हेतु आम नागरिक से मतदान जरूर करने की अपील की गयी। गुरूवार को शाम 5 बजे बाद समाज के नोहरे से सजी-धजी गणगौर को सिर पर धारण किये समाज की महिलाएं पारम्परिक वेशभूषा में गीत गाते हुए गणगौर घाट पहुंची और गणगौर ईशर को फुलो से पानी पिलाया।
यह जानकारी देते हुए महिला संघ की प्रवक्ता तरूणा पूर्बिया ने बताया कि गणगौर सवारी में छोटी-छोटी बालिकाएं समाज में व्याप्त कुरीतियाँ समाप्त कि ये जाने की तख्तियाँ लिए चल रही थीं जिसमें मतदान किये जाने का संदेश भी दिया गया। समाज की महिलाओं ने संकल्प लिया कि वे मतदान वाले दिवस 17 अप्रेल को वोट देने जरूर जाएंगी।

Previous articleपूर्बिया समाज का 5 दिवसीय गणगौर उत्सव शुरू
Next articleआम आदमी पार्टी उदयपुर ने चलाया चारो और सघन जन सम्पर्क अभियान
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here