उदयपुर। माण्डवा थाना क्षेत्र के जोगीवाड़ा गांव में आपसी विवाद के चलते एक अधेड़ की हत्या के मामले में पुलिस ने गत रात्रि को हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को इस मामले में चार आरोपियों के तलाश जारी है।
गौरतलब है कि माण्डवा थाना क्षेत्र के जोगीवाड़ा गांव निवासी परथा पुत्र देवा गरासिया का गांव के ही रतना पुत्र हरा गमेती के साथ आपसी विवाद चल रहा था। उसी के चलते परथा ने एक माह पूर्व गांव में पंचायती का आयोजन किया। जोगीवाड़ा गांव के पंचों ने रतना गरासिया की गलती मानते हुए परथा को मुआवजा देने के लिए कहा। जिस पर आरोपी रतना ने मुआवजा देने के लिए एक माह का समय लिया। दो दिन पूर्व समय पूरा हो जाने पर परथा आरोपी रतना के घर गया। जहां रतना पुत्र हरा गमेती, उसका पुत्र साहिबा व साखिया, अम्बालाल पुत्र लाला गरासिया, हमीरा पुत्र नाथूलाल गरासिया ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान रतना ने परथा के सिर पर ल_ से वारकर परथा को गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना पर पंहुचे परथा के परिजनों ने उसे तत्काल ही अस्पताल ले जाया गया, जहंा डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया। मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया। जांच के दौरान पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी को रतना को गत रात्री को गिरफ्तार कर लिया। मुख्य आरोपी रतना के दो पुत्र सहित चार आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस कई जगह दबिश दे रही है।

Previous articleशराब की खराब नीति: महिलाओं ने थामीं लाठियां, मोहल्लों में दिन-रात पहरा
Next articleटवेरा व ट्रक की टक्कर, दो की मौत एक घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here