IMG_3465धरती की यही पुकार, वृक्ष लगातार करें श्रंगार
विद्यापीठ में पोस्टर तथा रेली से दिया जागरूकता का संदेष
आज पथ्वी दिवस पर हुए विविध आयोजन

उदयपुर , धरती की यही पुकार, वृक्ष लगातार करें श्रृंगार, वृक्ष जीवनदाता है हमें इसे बचाना है, जीव जन्तु करें पुकार – प्रकृति को दो नया उपहार, एक वृक्ष – 100 पुत्रों के समान आदि के नारों के साथ जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विष्वविद्यालय के संघटक बी. एस.टी.सी. के छात्र एवं छात्राअेां ने ढोल नगाड़ों के साथ विष्व पृथ्वी दिवस पर रेली निकाल कर जागरूकता का संदेष दिया। जनजागरण रेली को प्राचार्य डॉ. आर.पी. सनाढ्य, अधिष्ठाता अरूण पानेरी, डॉ. सरोज गर्ग,, ओसीडीसी के प्रभारी डॅा. ललित श्रीमाली ने हरी झण्डी दिखा कर रेली को रवाना किया। रेली महाविद्यालय से प्रारंभ हो कर डबोक चौराहा, डबोक के आस पास के गावों में होती पुनः महाविद्यालय में सम्पन्न हुई।
चित्रकला तथा पोस्टर प्रतियोगिता से दिया जागरूकता का संदेष:-
प्रभारी डॉ. ललित श्रीमाली ने बताया कि ओपन चाईल्ड डवलपमेंट सेन्टर के 200 बच्चों ने चित्र कला एवं पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेष दिया। जिसमें पर्यावरण को बचाने के पोस्टर बनाये गये। इस अवसर पर विेजेता बच्चों को पारितोषित दिया गया। इस अवसर पर रेखा दाधीच, महेष प्रसाद चतुर्वेदी, रजनी शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

घनष्यामसिंह भींडर
जनसंपर्कअधिकारी

Previous articleऐश्वर्या शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में आज पृथ्वी दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह
Next articleGOOD NEWS: शहर में 2 माह में 4जी, सुरक्षा के लिए 600 सीसीटीवी
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here