उदयपुर। मास्टर प्लान के तहत शोभागपुरा से आरटीओ कार्यालय तक देहली पब्लिक स्कूल के पास सौ फीट रोड पर अतिक्रमण हटाने के बाद आज भी रोड लेवल का काम चलता रहा। साथ ही सड़क का काम भी शुरु कर दिया गया। इधर यूआईटी अधिकारियों पर इस कार्रवाई को लेकर पक्षपात का आरोप भी लगाया है।
गौरतलब है कि शोभागपुरा से आरटीओ तक मास्टर प्लान में 100 फिट रोड प्रस्तावित है तथा इस रोड पर आने वाले मकानों को यूआईटी पूर्व में नोटिस दे चुका था जिसे लोगों ने गंभीरता पुर्वक नहीं लिया। तीन दिन पहले मार्किंग करने के बाद रविवार को सुबह सुबह युआइटी के अधिकारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और 13 घंटे तक कार्रवाई करते हुए जेसीबी से करीब 10 छोटे बडे अतिक्रमण ध्वस्त किये। इनमें कच्चे मकानों के साथ साथ कुछ पक्के मकान भी शामिल थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि यूआईटी ने पक्षपात पूर्ण कार्रवाई की और कुछ प्रभावशाली लोगों की जमीन को बचाने के लिये अपनी मर्जी अनुसार सड़क को घुमाव दे दिये है। जबकि तकनीकी रूप से ऐसी सडक के निर्माण में कोई घुमाव नहीं होते है। यू आई टी सेक्रेटी ने किसी के साथ भी पक्षपात करने के आरोप को नकारते हुए कहा है कि कार्रवाई नियमों के तहत ही की गयी है ।
आज सुबह से 100 फ़ीट रोड को आकार देने का काम चल रहा है। हालांकि अभी भी दो तीन मकान ऐसे है, जो रास्ते में आरहे है जिन्हे हटाने की कार्रवाई की जायेगी

Previous articleपटरी पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
Next articleबापू बाजार में पेेड़ों की अवैध कटाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here