p-1उदयपुर , तेरापंथ धर्मसंघ के आचार्य महाश्रमण की विदुषी साध्वी श्री कनकश्री ने कहा कि आत्मा की तीन अवस्थाएं होती है। बहि आत्मा,अन्र्तात्मा एंव परमात्मा। जो व्यक्ति कषाय,अज्ञान व मोह के घेरे में जीता है उसे आत्मा की झलक नहीं मिलती है। आत्मा की अनुभूति के लिए सतत़ जागरूकता की अवश्यकता होती है।
वे आज अपनी सहवर्ती साध्वियों के साथ विहार कर हिरणमरी से 4 स्थित तुलसी निकेतन रेजीडेन्शियल स्कूल में आयोजित धर्मसभा को यात्रा बाहर से भीतर की ओर विषय पर व्याख्यान देते हुए संबोधित कर रही थी। इस अवसर पर साध्वी मधुलेखा ने भी विषय प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में साध्वीश्री मधुलताजी,आध्वीश्री वीणाकुमारी व समिति प्रज्ञा ने ’ करें आराधाना हम, सत्य की साधना’ नामक सुन्दर गीतिका प्रस्तुत की।
प्रारम्भ में स्कूल के चेयरमेन डॅा. यशवन्त कोठारी ने साध्वीश्री एंव पधारें अतिथियों का स्वागत किया एंव संस्था में प्रेक्षा ज्ञान व जीवन विज्ञान संबंधी चल रहे प्रशिक्षण संबंधी जानकारी दी। तेरापंथ मण्डल महिला की अध्यक्षा श्रीमती कंचन सोनी ने क्षेत्रवासियों से साध्वी समुदाय का अधिकाधिक लाभ लेने की अपील की। हिरणमगरी से. 3 से 6 तक के बड़ी संख्या में श्रावक-श्रावकाओं ने भाग लिया।

Previous articleखेलकूद प्रतियोगिताओं में महिलाओं व बच्चों ने दिखाया उत्साह
Next articleवृहद् वार्षिक अधिवेशन और अग्रज पेंशनर सम्मान समारोह
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here