IMG-20140709-WA0014राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन
IMG-20140709-WA0015उदयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार केन्द्र व राज्य सरकार की विफलताओं, जनविरोधी नीतियों एवं महंगाई में वृद्धि के विरोध में शहर एवं उदयपुर देहात जिला कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में कलेक्ट्रेट पर सैकड़ों कांग्रेसियों ने धरना देकर प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
केंद्र सरकार की नीतियों और महंगाई के विरोध में प्रदर्शन के लिए कांग्रेसी 10.30 बजे से ही जिला कलेक्ट्री के बाहर जुटना शुरू हो गये थे। जिले के सभी छोटे बड़े नेता 11 बजते-बजते कलेक्ट्री पंहुच गए तथा केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धरनास्थल पर हुई सभा में सभी नेताओं ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर प्रहार किया। धरना स्थल पर बैठे सभी वरिष्ठ नेताओं ने कल पेश हुए रेल बजट के दौरान मेवाड़ की उपेक्षा पर केंद्र सरकार का विरोध किया। सभा के दौरान एनएसयूआई के छात्रों ने भी कलेक्ट्री पर जोरदार प्रदर्शन किया। बाद में जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिसमें कहा गया है कि भाजपा ने जनता को अच्छे दिनों का सपना दिखा कर ठग लिया है और महंगाई की मार जनता पर दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। रेल किराया बढ़ाकर जनता पर अतिरिक्त बोझ डाल दिया गया है। दूसरी तरफ राज्य में कांग्रेस के शासन काल में राज्य सरकार द्वारा चलाई गई जन कल्याणकारी योजनाओं को मौजूदा राज्य की भाजपा सरकार ने एक-एक कर बंद कर दिया है। धरना-प्रदर्शन के दौरान प्रदेश कांग्रेस की ओर से नियुक्त प्रभारी पूर्व सांसद उदयलाल आंजना, पीयूष त्रिवेदी, विधायक हीरालाल दरांगी, पूर्व मंत्री डॉ. दयाराम परमार, मांगीलाल गरासिया, शहर जिलाध्यक्ष नीलिमा सुखाडिय़ा, दिनेश श्रीमाली, त्रिलोक पूर्बिया सहित पूर्व विधायक तथा विधायक प्रत्याशी, जिला प्रमुख, उपजिला प्रमुख, जिला परिषद सदस्य, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कार्यकारिणी, प्रधान, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, ब्लॉक कार्यकारिणी, अग्रिम संगठन अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी, इंटक, किसान कांग्रेस तथा विभिन्न प्रकोष्ठों एवं विभागों के अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी, नगर पालिका अध्यक्ष, प्रतिपक्ष नेता, नगर कांग्रेस अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सहित वरिष्ठ नेता एवं कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

Previous articleबजट 2014 लाइव: महंगाई रोकने के लिए 500 करोड़ का फंड
Next articleराजस्थान के युवाओं को मिली जेटली बजट में कई सौगातें
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here