rpkgonl011080820147Z07Z41 AMउदयपुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सुखाडिया विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर देवेन्द्र सिंह चूण्डावत को उम्मीदवार घोषित किया है। इसके साथ ही संगठन में बगावत भी खड़ी हो गई है। अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी जता रहे पूर्व महानगर मंत्री हिमांशु चौधरी ने बगावत कर चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। हालांकि अपेक्स पद के लिए परिषद ने कोई घोषणा नहीं की है और एमपीयूएटी में भी कोई उम्मीदवार अभी घोषित नहीं किया गया है।

बीएन में अध्यक्ष रहे हैं देवेन्द्र
एबीवीपी के उम्मीदवार एलएलबी द्वितीय वर्ष के छात्र देवेन्द्र सिंह चूण्डावत वर्ष 2010 में बीएन कॉलेज छात्रसंघ के अध्यक्ष रहे हैं। देवेन्द्र ने कहा कि संगठन ने जिम्मेदारी दी है, मनोयोग से इसे निभाएंगे। नाराज साथियों को मना लिया जाएगा।

नाइंसाफी का कार्यकर्ता देंगे जबाव
इधर, महानगर मंत्री पद से दायित्वमुक्त हुए हिमांशु चौधरी ने कहा कि संगठन ने नाइंसाफी की है। पांच साल समर्पित रहने वाले की बजाय संगठन में नए आए और खिलाफ काम करने वालों को तवज्जो दी गई है। चुनाव में कार्यकर्ता व छात्र इसका जवाब देंगे। चौधरी ने दावा किया कि चुनाव वह हर हाल में लडेंगे और आसार हैं कि शुक्रवार को बड़ी संख्या में कार्यकर्ता इस्तीफा दे दें।

Previous articleराजस्थान में बारिश से बिगड़े हालात, दो लोग बहे
Next articleजिसके लिए लिखकर मरा ‘मैं आ रहा हूं’ वह लड़की जिन्दा मिली
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here