IMG-20140813-WA0008उदयपुर। राज्यस्तरीय स्वतंत्रता दिवस व सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत शहर की सड़कों के बीच लगे डिवाइडर और जालियों को रंगने में घरेलू गैस के सिलेंडर धड़ल्ले से काम में लिए जा रहे हैं, जबकि उपभोक्ता घरेलू सिलेण्डरों के लिए मारा मारी करते रहते हैं। डिवाइडर रंगने का काम कम्प्रेशर से किया जा रहा है, जिसमें गैस की आवश्यकता होती है। ठेकेदार बजाय वाणिज्यिक उपयोग वाली टंकियों के घरेलू सिलेंडर काम में ले रहा है। शहर में करीब छह-सात जगह रंगरोगन का काम चल रहा है, जिसमें यही घरेलू गैस काम में ली जा रही है। चित्र में कलर फर्निशिंग के लिए हाथ गाड़ी में लदी टंकिया और साथ चल रही ट्रक में लदी घरेलू गैस की टंकियां स्पष्ट दिखाई दे रही है।

Previous articleनारायण सेवा की लापरवाही से गई युवती की जान
Next articleप्रदेशाध्यक्ष ने बताई भाजपा पदाधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here