उदयपुर, अन्तर्राष्ट्रीय स्तरीय स्काउट जम्बूरी कोलम्बो (श्रीलंका) में 01 से 08 अगस्त 2014 तक आयोजित हुई इस जम्बूरी में उदयपुर जिले का प्रतिनित्व करने पहुंचे दो स्काउटर्स पुन: उदयपुर लौट चुके है।
सी.ओ. स्काउट एम.आर. वर्मा ने बताया कि इस अन्तर्राष्ट्रीय स्तरीय स्काउट जम्बूरी में जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे राउप्रावि हवालाकला के मोहनलाल मेघवाल, एवं सेन्ट जेवियर मा.वि. के पुष्करलाल चौधरी द्वारा जम्बूरी स्थल पर मेवा$ड की परम्परा, संस्कृति, लोक नृत्य व लोक गीत तथा मेवा$ड के इतिहास का परिचय दिया। साथ ही कोलम्बो के दर्शनीय स्थल चिल्लावा ब्रीज, मुनेश्वर मन्दिर, मेडम्वे, आदि का भ्रमण भी किया। दोनों स्काउटर्स के मंगलवार को पुन: लौटेने पर जिला मुख्यालय उदयपुर द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर सहायक राज्य संगठन आयुक्त देवानन्द पुरोहित, सी.ओ. गाइड सुभिता गिल, स्काउटर्स सोहनलाल मेघवाल व सोहनलाल सुवालका आदि उपस्थित थे।

Previous articleराज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस सांस्कृतिक संध्या ‘स्पंदन-2014‘ गुरुवार को
Next article‘‘एक्शन उदयपुर‘‘ में चमका आनन्द प्लाजा मार्केट
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here