bildeउदयुपर। विधानसभा चुनाव को लेकर पोलिंग बूथों पर युवाओं का हुजूम उमड़ पड़ा, जहां एक और युवा अपने फ्रेंड्स के साथ पूरे जोर-शोर के साथ वोट देने पहुंचे, वहीं अपने घर के आसपास के लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित भी किया। फस्र्ट टाइम वोटर्स के लिए रविवार का दिन फेस्टिवल की तरह रहा, क्योंकि उन्हें एक अलग ही एक्सपीरियंस का मौका मिला था, अभिभावकों को बूथ तक लाने ले जाने में भी युवाओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई।
वोट किया और आए सोशियल साइट पर: इस बार के चुनाव यूथ के नजरिये से बेहद ख़ास रहे हैं। युवाओं ने ना सिर्फ भारी संख्या में वोटिंग की, बल्कि दूसरों को अपने एक्सपीरियंस बताए और उन्हें भी प्रेरित किया। फस्र्ट टाइम वोट करने वाले तो खासे उत्साहित नजर आए और वोट करते ही सोशियल साइट पर अपने वोटिंग के फोटो के साथ पोस्ट करने का सिलसिला शुरू हो गया। किसी ने पहले वोट कास्ट को यादगार अनुभव बताया, तो किसी ने ऊंगली पर लगे निशान को बेहद खास बताया, तो किसी ने सिस्टम बदलने के लिए सिस्टम में आने और वोट कास्ट करने को बेहद जरूरी बताया, तो किसी ने ऊंगली के निशान का फोटो लगाकर लिख दिया क्रसाड्डा हक़ इत्थे रख।ञ्ज
वोट का निशान गहने जैसा: पहली बार वोट कास्ट करने वाले एक युवा ने सोश्यिल साइट पर लिखा है कि ऊंगली पर निशान एक गहने की तरह है। क्या आपने आज यह गहना पहना है? अनित शर्मा ने अपनी पोस्ट में लिखा क्रआज मैंने पहली बार वोट डाला, हार-जीत किसकी होगी नहीं पता, लेकिन मुझे सुकून है कि मैंने अपना फर्ज निभाया है। कई युवा ग्रुप में वोट डालने के लिए गए और वोट डालने के बाद ग्रुप में फोटो अपनी वॉल पर पोस्ट भी किए, जिसको कई कमेंट्स और लाइक मिले।

Previous articleअमेरिकन हॉस्पीटल की घोर लापरवाही से युवक की मौत
Next articleविश्व एड्स दिवस मनाया
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here