उदयपुर, /जिला पर्यावरण समिति के परिसंकरमय अपशिष्टों के व्यसन स्थल चयन समिति की बैठक जिला कलक्टर आशुतोष ए.टी.पेडणेकर की अध्यक्षता में 14 अक्टूबर को दोपहर 3.30 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी।
जिला पर्यावरण समिति के सदस्य सचिव ने बताया कि बैठक में वर्षा ऋतु में कराए गये पौधारोपण कार्य, शहरी क्षेत्र में कचरा एवं हेजार्डवेस्ट डिस्पो$जल व्यवस्था, शहर में ड्रेनेज व सीवरेज, मास्टर प्लान्स, मार्बल स्लरी निस्तारण, औद्योगिक इकाइयों एवं यातायात द्वारा प्रदूषण फैलाने की रोकथाम, पॉलीथीन के उपयोग पर प्रतिबंध, जिले में बडे अस्पतालों की सफाई व्यवस्था एवं जिले के क्लीनिकों व अस्पतालों के बायोमेडिकल वेस्ट के निस्तारण की समीक्षा, पर्यावरण संरक्षण के विषय में जनजागृति एवं उदयपुर शहर के आसपास की पहाड़ियों की खुदाई व कटान पर समीक्षा की जायेगी।

Previous articleखबर की कीमत, एक मासूम की जान
Next articleराज्य स्तरीय लाडली सम्मान समारोह में सम्मानित होगी उदयपुर जिले की दो लाडलियां

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here