Rajasthan-Assembly-300x179उदयपुर। उदयपुर जिले के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों के लिए रविवार को संपन्न हुए मतदान में जिले के कुल 12 लाख 67 हजार 840 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें छह लाख 47 हजार 705 पुरुष एवं छह लाख 20 हजार 133 महिला मतदाता शामिल हैं।
मतदान के तहत गोगुंदा में 77752 पुरुष एवं 73981 महिला, झाड़ोल में 82924 पुरुष एवं 76367 महिला, खेरवाड़ा क्षेत्र में 82958 पुरुष एवं 87444 महिला, उदयपुर ग्रामीण क्षेत्र में 80749 पुरुष एवं 73402 महिला, उदयपुर से 72173 पुरुष व 65633 महिला, मावली क्षेत्र में 82335 पुरुष व 76906 महिला, वल्लभनगर क्षेत्र से 87098 पुरुष व 85873 महिला तथा सलूंबर क्षेत्र में 81716 पुरुष एवं 80527 महिलाओं ने वोट डाले।
अधिकतम एवं न्यूनतम मतदान: जिले में सर्वाधिक 80.57 फीसदी मतदान झाड़ोल में हुआ। इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा 92.57 फीसदी मतदान राजकीय शिक्षा कर्मी प्राथमिक विद्यालय चतरपुरा केंद्र, जबकि क्षेत्र का सबसे कम मतदान 56.36 राजकीय शिक्षा कर्मी प्राथमिक विद्यालय (दायां भाग) दौलड़ में हुआ। इसी प्रकार गोगुन्दा में कुल मतदान 73.50 फीसदी रहा। इस क्षेत्र में सर्वाधिक मतदान 94.40 राउमावि चित्रावास तथा सबसे कम 39.40 फीसदी मतदान राउमावि (दायां भाग) कमोल में हुआ। खेरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदान प्रतिशत 72.68 रहा। इस क्षेत्र में सर्वाधिक मतदान 86.4 फीसदी राउप्रावि देमत पर, जबकि सबसे कम 50.54 फीसदी मतदान राउमावि सेमारी (दायां भाग) पर रहा।
उदयपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में कुल 73.61 फीसदी मतदान हुआ। इस क्षेत्र का सर्वाधिक राप्रावि 92.22 तथा सबसे कम 23.09 प्रतिशत मतदान अभिनव सीनियर सैकेंडरी स्कूल गायरियावास दायां भाग में हुआ। उदयपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदान 68.04 प्रतिशत रहा। क्षेत्र का सबसे अधिक मतदान राबामावि धानमंडी (दायां भाग) में 80.82 फीसदी हुआ, जबकि सबसे कम 44.21 फीसदी मतदान दाउदी बोहरा जमात खान अंतिम भाग (बोहरवाड़ी) में रहा। मावली विधानसभा क्षेत्र में कुल 76.99 फीसदी मतदान हुआ। इस क्षेत्र का सर्वाधिक मतदान 91.72 फीसदी राउप्रावि नलाफला में रहा, जबकि सबसे कम मतदान 49.79 फीसदी राउमावि थामला में हुआ। वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र का कुल मतदान प्रतिशत 77.98 रहा। इस क्षेत्र का सर्वाधिक मतदान 96.88 फीसदी राउप्रावि कडेचा में जबकि सबसे कम 54.27 फीसदी रामावि गुडली दायां भाग में रहा। सलूंबर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदान प्रतिशत 69.42 रहा। यहां सर्वाधिक 91.96 फीसदी मतदान राप्रावि जरियाना में हुआ, जबकि सबसे कम 34.69 फीसदी मतदान स्वामी विवेकानन्द उमावि नेवातलाई (कमरा नंबर 11) में रहा। इस प्रकार जिले के 597 मतदान केंद्रों पर 80 फीसदी से अधिक मतदान रहा।

Previous articleउदयपुर शहर के शिक्षक सीसीई प्रक्रिया से परेशान
Next articleअर्थराइटिर्स दे रहा मौसम
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here