पांच युवक गिरफ्तार
उदयपुर। शहर की घंटाघर थाना पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में पांच युवाओं को गिरफ्तार किया है। इन्हें दोपहर बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा। छोटी नौकरी से संतुष्ट नहीं होकर कुछ बड़ा काम करने और पैसा कमाने के लालच ने खुद के साथ दोस्तों को भी चोरी में शामिल कर लिया लेकिन ज्यादा दूर तक नहीं जा पाए और पुलिस की गिरफ्त में आ गए।
पुलिस अधीक्षक अजयपाल लाम्बा ने बताया कि नानकराम सिंधी ने गत 15 नवम्बर को मालदास स्ट्रीट स्थित उसकी दुकान के ताले टूटने और चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले की तफ्तीश की और मालदास स्ट्रीट निवासी प्रवीण सेन को गिरफ्तार किया। पूछताछ में प्रवीण ने बताया कि वह नाई की दुकान पर काम करता था। चार-पांच हजार की नौकरी से संतुष्ट नहीं होने पर प्रवीण ने कुछ बड़ा काम करने की योजना बनाई। इस पर अपने चार दोस्तों कठार निवासी भवानी पुत्र शंकर सिंह, नाहरमगरा निवासी जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र कुंदन चौधरी, मारूवास निवासी प्रकाश पुत्र नारूदास वैष्णव एवं सालेरा खुर्द निवासी प्रकाश पुत्र लालूदास को भी बुला लिया। ये सभी मालदास स्ट्रीट में किराए का कमरा लेकर रहते थे।
पूछताछ में प्रवीण ने बताया कि इन्होंने शहर में सेलिब्रेशन मॉल, छोटी बोहरवाड़ी, देहलीगेट सहित कई जगह से एक दर्जन से अधिक बाइक चुराई। पुलिस अब तक 9 बाइक बरामद कर चुकी है।

Previous articleनामी लोग मैदान से गायब
Next articleऑनलाइन कंपनियों के खिलाफ खोला मोर्चा – विरोध में आईटी सम्पूर्ण बंद
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here