उदयपुर गोगुन्दा थाना पुलिस ने ठग के खिलाप कुवैत भेजने के नाम पर व्यक्ति से नकदी हडपने का मामला दर्ज किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गोगुन्दा थाना पुलिस ने नाईयों का गुडा निवासी किशनलाल पुत्र शंकरलाल गोडोलिया ने सलूम्बर निवासी अब्दुल रशीद पुत्र महबूब खां के खिलाप* मामला दर्ज करवाया कि २ माह पूर्व आरोपी गोगुन्दा बाईपास पर मिला तथा इस दौरान उसने कुवेत में काम करना बताते हुए वहां पर नोकरी दिलाने का आश्वासन दिया इसके एवज में १ लाख ८० हजार रूपये खर्चा होने की बात कही। इस पर आरोपी को ५० हजार रूपये का नकद भुगतान किया। लेकिन निर्धारित समय पश्चात आरोपी ने कोई कार्यवाही नहीं की दस दिन पूर्व आरोपी ने बीजा बताते हुए उर्दू में लिखा एक फ़ार्म सौपा। जिसकी पडताल की तो फर्जी फार्म होने की पुष्टि हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

Previous articleघर में शौचालय होने पर ही लड़ सकेंगे पंचायत चुनाव!
Next articleएटीएम से नकदी चोरी
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here