trainRPJHONL0041112201412Z31Z55 PMसर्दी की बढ़ती रफ्तार के साथ ही रेल पटरियों में फ्रेक्चर की संख्या भी बढ़ने लगी है। बीती रात दौसा के खानभांकरी रेलवे स्टेशन के नजदीक डाउन लाइन ट्रैक में फ्रेक्चर होने के बावजूद ट्रेनों का संचालन जारी रहा।

रेलवे की आंखें तब खुली जब स्थानीय लोगों ने टूटी पटरी देखकर अधिकारियों को जानकारी दी। गुरूवार सुबह ग्रामीणों की सूचना के बाद जागे रेलवे प्रशासन ने ट्रैक दुरूस्त करने की कवायद शुरू कर ट्रेनों को धीमी रफ्तार से निकाला।

जानकारी के अनुसार जयपुर दिल्ली रेलवे लाइन पर खानभांकरी रेलवे स्टेशन के नजदीक कालोता गांव के पास सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक टूटे होने की सूचना रेलवे अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी हरकत में आए और मौके पर रेलकर्मियों को रवाना किया।

Previous articleरोडवेज बस की चपेट से छात्र की मौत
Next articleछात्रा के साथ दुष्कर्म
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here