उदयपुर राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में शुक्रवार को स्नातकोत्तर समाजशास्त्रीय परिषद के तत्त्वाधान में विस्तार व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य वक्ता प्रो. नरेश भार्गव ने ‘‘वैश्वीकरण के आयाम‘‘ विषय पर अपने विचार व्यक्त किये। उन्होंने कहा की वैश्वीकरण शब्द का उद्भव पिछले तीन दशको में हुआ और ‘‘देशी सोच और विदेशी बात‘‘ इसका आधार है. साथ ही वर्तमान समय में वैश्वीकरण को विभिन्न देशो के उदहारण से समझाया।
कार्यक्रम में परिषद प्रभारी डॉ अंजू बेनीवाल ने वर्ष पर्यन्त हुई गतिविधियों से संभदित प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। विभाग की डॉ सुनीता शर्मा ने विषय प्रवर्तन के अंतर्गत विषय पर प्रकाश डाला. प्राचार्य डॉ सविता जोशी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन से छात्राओ को लाभान्वित किया। कार्यक्रम में वर्ष पर्यन्त हुई प्रतियोगिताएं जैसे आशुभाषण, कविता, निबंध, चार्ट मेकिंग इत्यादि में विजेता रही प्रतिभागियों को प्राचार्या डॉ सविता जोशी और उपाचार्य डॉ. रामेश्वर आमेटा द्वारा पुरुस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन परिषद अध्यक्ष रेखा मीणा ने किया. परिषद सचिव अर्शप्रीत कौर ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर समाजशास्त्र विभाग के सभी व्याख्यातागण डॉ आशा गुप्ता, डॉ सुनीता शर्मा, डॉ श्याम सुन्दर कुमवत, डॉ ज्योति गौतम और डॉ श्रुति टंडन उपस्थित थे।

Previous articleएनसीसी शिविर में विविध आयोजन
Next articleराज्यमंत्री प्रो.वासुदेव देवनानी 21 को उदयपुर में
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here