15-1-Aउदयपुर , रूडा द्वारा आयोजित राष्ट्रीय क्राफ्ट मेला-2015 में पीतल (ब्रास) एवं व्हाईट मेटल (एल्यूमिनियम) पर हाथ की कलाकारी से बने विभिन्न प्रकार के चमचमाते उत्पादों को खरीदने के लिए आमजन की खासी भीड़ रही।
रूडा के महाप्रबन्धक दिनेश सेठी ने बताया जयपुर के नौशाद, उनके परिवार एंव करीब 25 कारीगरों द्वारा पीतल एवं व्हाईट मेटल पर हाथ की बारीकी कलाकारी से तैयार बाऊल, लेमन सेट, कटोरे, तोप, रिसायतकाल के हुक्के की याद दिलाते बडे हुक्के पर रंगो का इस प्रकार से प्रयोग किया गया है कि वे दूर से ही जनता को आकर्षित करते हैं। हर उत्पाद जनता के हाथों में पंहुचने से पूर्व करीब 5-7 कारीगरों के हाथों से गुजरते हैं।
उन्होंने बताया कि इस बार कुछ नये कलाकारों के नये उत्पादों के आने से जनता का मेले के प्रति रूझान बढा है।

Previous articleलूटी पतंगें बेचकर खाई गजक और रेवड़ी
Next articleराजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here