DSC_0287उदयपुर। गणतंत्र दिवस के मौके पर लेकसिटी प्रेस क्लब के साथ खेले गए मैत्री क्रिकेट मैच में पेसिफिक यूनिवरसिटी की टीम ने ७२ रनों से जीत हासिल की। इससे पहले लेकसिटी प्रेस क्लब की क्रमनुञ्ज इलेवन और क्रओमञ्ज इलेवन के बीच मैच हुआ, जिसमें क्रमनुञ्ज इलेवन ने जीत हासिल की। गणतंत्र दिवस पर हर वर्ष लेकसिटी प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकार किसी भी अन्य संस्था के साथ मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन करते हैं।DSC_0237

DSC_0148 इस बार लेकसिटी प्रेस क्लब और पेसिफिक यूनिवरसिटी की टीम के बीच 12-12 ओवर के मैच का आयोजन किया गया। जिसमें पेसिफिक यूनिवरसिटी की टीम ने 114 रन बनाए। इनमें सबसे अधिक रईस खान ने 37 रन बनाए। इसके अलावा सुशीलसिंह 17, राजीव छह, कपिल सोनी 15, वीरेंद्र प्रताप, दो बीके चौधरी ने चार व संदीप ने 11 बनाए। इसके जवाब में प्रेस क्लब की टीम 12 ओवर में 38 रन ही जोड़ पाई। क्लब के खिलाडिय़ों में राकेश सुहालका, लतीफ मोहम्मद, अविनाश जगनावत, चंचल सनाढ्य, प्रभु पूर्बिया, रामसिंह और रवि शर्मा ने बल्लेबाजी की, लेकिन कोई भी खिलाड़ी 10 का आंकड़ा पार नहीं कर पाया और एक के बाद एक सभी पवेलियन लौटते गए।
इससे पूर्व पूर्व प्रेस क्लब की दो टीम क्रमनुञ्ज इलेवन और क्रओमञ्ज इलेवन के बीच 10-10 ओवर का सद्भावना मैच रखा गया, जिसमें क्रमनुञ्ज इलेवन ने पहले बेटिंग करते हुए 111 रन बनाए, जबकि जवाब में क्रओमञ्ज इलेवन स्कोर का पीछा करते हुए रन 67 ही बना पाई। इस मैच में क्रमनुञ्ज इलेवन ने जीत हासिल की। पारितोषिक समारोह में पेसेफिक यूनिवरसिटी के प्रो. प्रेसीडेंट बीपी शर्मा ने विजेता और उप-विजेता टीम को ट्रॉफी दी। बीपी शर्मा ने मैत्री मैच को लेकर प्रसन्नता जताई और कहा कि इस तरह के खेल से आपसी सद्भावना बढ़ती है। मानसिक तौर पर भी रोजमर्रा के कामों से छुटकारा पाकर एक दिन के लिए कुछ बदलाव होता है, जो हमारे मूल काम में अच्छा प्रभाव डालता है। मैच के दौरान सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के पीआरओ कुंजन शर्मा ईटीवी के रवि शर्मा और क्रमददगारञ्ज के अख्तर खान अपनी कमेंट्री से दर्शकों का मनोरंजन और खिलाडिय़ों की हौंसला अफजाई करते रहे।

Previous articleलेकसिटी प्रेस क्लब के रंगारंग सांस्कृतिक संध्या में विभूतियों और पत्रकारों का सम्मान
Next articleलेकसिटी के सौंदर्य को निखारने में लेंगे आर्किटेक्ट प्रतिभाओं का सहयोग – कोठारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here