3उदयपुर | शीतलहर के चलते बीती रात इस मौसम की सबसे ठंडी रात रही और न्यूनतम तापमान १.२ डिग्री तक जमाव बिन्दू पर पहुंच गया | शीतलहर के चलते समूचे संभाग में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। पारा जमाव बिन्दू पर पहुंच गया है , जिससे खुले में रखे पानी में बर्फ की परतें जमने लगीं है।
दो दिन से बर्फीली हवा के झोकों से पूरा जनजीवन प्रभावित है। मौसम विभाग ने अगले एक दो दिन तक शीतलहर का असर बने रहने का पूर्वानुमान जताया है। सीटीएई मौसम विभाग के डॉ. ज्योति प्रसाद ने बताया कि बीती रात इस सीजन कि सबसे ठंडी रात और दिन भी सबसे ठंडा दिन रहा | बीती रात को न्यूनतम तापमान १.२ डिग्री तक जा पंहुचा जो कि अब तक का सबसे कम तापमान है | इससे पहले दिसंबर में १.३ डिग्री तक पंहुचा था | यही नहीं दिन का अधिकतम तापमान भी अब तक का सबसे कम रहा और १७.६ डिग्री तक दिन का तापमान चला गया | इस वजह से दिन में भी सर्दी का प्रकोप काम नहीं है |
आज भी झीलों की नगरी में पौ फटते ही शीतलहर ने शहर को अपनी आगोश में ले लिया। हवा में अत्यधिक ठण्ड की वजह से फुटपाथ और शहर के बाहरी इलाकों में रहने वाले लोग सर्दी से परेशान रहे। ठण्ड से बचाव के लिए लोगों ने सुबह सूरज निकलने के बाद भी अलाव का सहारा लिया। चार किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से चल रही शीतलहर से दांत किटकिटा रहे थे। स्कूल व सुबह सुबह काम पर जाने वाले लोगों को अतिरिक्त प्रबंध करके घर से निकलना पड़ा।
चटख धूप पर भारी बर्फीली हवा :
1

2धूप तो सुबह ही निकल गई, लेकिन सर्द हवाओं ने धूप की तपिश को कम कर दिया। दोपहर में धूप तीखी हुई, लेकिन रूक-रूककर चल रही बर्फीली हवाओं के झोकों की वजह से चटख धूप में भी धूजणी छूटती रही। अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री कम होने से सर्दी ।

Previous articleरेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी
Next articleसोजत में खड़े ट्रोले में घुसी मतदान दल की बस, एक मरा
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here