bankRPJHONL009010220155Z04Z40 AMउदयपुर। जयपुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की एक शाखा में मैनेजर विजय पुत्र गिरधारीलाल नलवाया के उदयपुर में शोभागपुरा स्थित मकान पर शनिवार रात चोरों ने धावा बोल दिया व लाखों की नकदी व जेवर ले गए।

चोरों ने किरायदार पेसिफिक कॉलेज के डीन के कमरों के भी ताले तोड़ दिए। सूचना पर पहुंचे सुखेर थानाधिकारी ने मौका मुआयना कर मामला दर्ज कर लिया। पुलिस के अनुसार शोभागपुरा में डीपीएस मार्ग पर माधवनगर में बैंक मैनेजर के मकान पर चोरों ने शाम 8 से 10 बजे के बीच धावा बोला।

मैनेजर की पत्नी मधु नलवाया अपने पुत्र गर्वित नलवाया के साथ फतहपुरा स्थित अहिंसापुरी में अपनी बहिन के घर गई थीं। पीछे से चोर घर में घुसे व सभी इंटरलोक, अलमारियों के ताले तोड़ दिए। चोरों ने घर का पूरा सामान बिखेर दिया व फर्नीचर तक तोड़ दिया।

पुलिस रिपोर्ट में बताया गया कि चोर सोने के दो कड़े, अंगूठी, चेन पायजेब, करीब 25 हजार रूपए नकद ले गए। इसी मकान में चोरों ने किरायदार पेसिफिक कॉलेज के डीन प्रशांत शर्मा के कमरों को भी नहीं छोड़ा।

उन्होंने सभी कमरों के ताले तोड़ दिए व नकदी-जेवर चुरा लिए। प्रशांत शर्मा इन दिनों दुबई गए हुए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Previous articleखुद के डोमेन पर आने वाला राजस्थान बना पहला राज्य
Next article‘अश्लील’ कॉमेडी करने के मामले में अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह पर FIR
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here