swati_imageस्वाति को पी.एच.डी.
उदयपुर , स्वाति सिंह को अपने शोध विषय ”दक्षिणी राजस्थान कम्पनियाँ में ट्रेनिंग और डेवेलपमेंट के मूल्यांकन“ पर पेसिफिक एकेदमी ऑफ हायर एज्युकेषन एण्ड रिसर्च यूनिवसिटी उदयपुर द्वारा पी.एच.डी. की उपाधि प्रदान की गई, उन्होने अपने शोध कार्य प्रो. कृष्णकान्त दवे के निर्देषन में किया। स्वाति सिंह ने अपने शोध में बताया कि ट्रेनिंग के द्वारा उत्पादन व आय को कैसे बढ़ाया जा सकता हैं यह कार्य उन्होने विभिन्न बड़ी कम्पनियों के निर्देषन व अध्यक्ष की उपाधि वाले लोगों से सर्वे कर शोध किया। इनके शोध ये इस तथ्य को प्रबलता मिली की अगर कम्पनी अपनी आय बढ़ाना चाहती है तो अपने अधिनस्थ सहकर्मियों की सकारात्मक सोच, उनकी समय – समय पर पदोन्नति, कार्य के प्रति प्रतिबद्वता व समय समय पर टेªनिग कर कम्पनी के कार्यों व उददेष्य की जानकारी देते रहना चाहिए। कम्पनियों के अनेक निर्देषको ने भी इस तरह के शोध और होने पर जोर दिया व शोधार्थी को बधाई दी।

Previous articleदो हजार रुपए रिश्वत लेते चिकित्सक गिरफ्तार
Next articleविद्यापीठ का 50 सदस्यीय दल दिल्ली रवाना
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here