साइबर सेल की जानकारी पर हिरणमगरी पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
उदयपुर। इंटरनेट के जरिये फैलाए जा रहे सेक्स कारोबार को लेकर पुलिस विभाग सतर्क हो गया है और साइबर सेल इस कारोबार के पीछे छिपे काले चेहरों को बेनकाब करने में जुट गई है। हाल ही में साइबर सेल द्वारा इस कारोबार से जुड़े कुछ तथ्य हिरणमगरी पुलिस को उपलब्ध करवाए गए हैं, जिस पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्रमददगारञ्ज ने १९ फरवरी के अंक में क्रलेकसिटी का ब्लू मार्केटञ्ज समाचार मुख्य पृष्ठ पर प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इस संबंध में एसपी अजयपाल लांबा ने साइबर सेल को मामले की जांच के निर्देश दिए थे। साइबर सेल की रिपोर्ट में पता चला है कि इंटरनेट पर उदयपुर एस्कार्ट नामक वेबसाइट के साथ जो मोबाइल नंबर दिए गए हैं, वो हिरणमगरी क्षेत्र में एक्टिव है। साइबर सेल द्वारा उपलब्ध कराए गए तथ्यों के आधार पर हिरणमगरी पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हिरणमगरी थानाधिकारी छगन पुरोहित ने बताया कि साइबर सेल से मिली जानकारी के अनुसार उदयपुर में ऑनलाइन सेक्स का कारोबार चल रहा है, जिसमें उदयपुर के हिरणमगरी क्षेत्र के किसी अज्ञात व्यक्ति के मोबाइल नंबर डाले हुए हंै। साथ ही इस वेबसाइट में महिलाओं के अश्लील फोटो और अन्य सामग्री भी है। इसके माध्यम से शहर में वैश्यावृति को बढ़ावा दिया जा रहा है।

Previous articleराजधानी जयपुर में मार्च तक चलेगी मेट्रो रेल
Next articleHindustan Zinc honoured with Social Awareness Communication Award

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here