नुक्कड़ नाटक से दिया बेटी बचाओं का संदेश

IMG_0003IMG_0002उदयपुर , काकासा रो केणों है – स्वच्छ भारत में रहनों है, अर्न्तमन में दीप जलाये – अपने भारत को स्वच्छ भारत, एक आदत अच्छी डाले – कचरा, कचरा पात्र में डाले, सब रोगो की एक दवाई – साफ सफाई, साफ सफाई आदि के नारे लगाते हुए हाथ में तख्तिया लिए जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक लोकमान्य मान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की छात्र छात्राओं ने बुधवार को कानपुर गांव के लोगों को स्वच्छता की जानकारी तथा नुक्कड़ नाटक के द्वारा कन्या भू्रण हत्या, बेटी बचाओं व बेटी को पढाओं का संदेश दिया। रेली को प्राचार्य डॉ. शशि चितौड़, अधिष्ठाता अरूण पानेरी, प्रभारी डॉ. बलिदान जैन, व्यवस्थापक हीरालाल चौबीसा, डॉ. कैलाश चौधरी, डॉ. गुणबाला आमेटा, डॉ. रेणु हिंगड़ ने हरी झण्डी दिखाकर रेली केा रवाना किया।

Previous articleहोली स्नेह मिलन एवं वार्षिकोउत्सव
Next articleद्वादष शैक्षणेत्तर कर्मचारी कुलपति चल वैजयन्ति खेल-कूद प्रतियोगिता
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here