उदयपुर, उदयपुर जिले में घटित विभिन्न दुर्घटनाओं के मृतक आश्रित व घायलों को ‘राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से 12.60 लाख रुपये की नकद सहायता मंजूर की गई है।
जिला कलक्टर (आपदा प्रबंधन एवं सहायता) आशुतोष ए.टी.पेडणेकर ने बताया कि खेरवाड़ा क्षेत्र से सड़क दुर्घटना में मृत पूनमचंद के पिता कालूराम, बाबूलाल की पत्नी जमना देवी, चन्दूलाल की पत्नी रीना देवी, तहसील ऋषभदेव से ब्रिजेश के आश्रित मुकेश कुमार, राजकुमार की पत्नी शांता देवी, गणेशलाल के पिता खेमराज, तहसील सलूम्बर से मोहनलाल की पत्नी शांति देवी, तखत सिंह की पत्नी कैलाश कुंवर, रूपलाल की पत्नी खेमीबाई, जुनैद खान व मोनू (फरहान) के पिता हुसैन खान को पचास-पचास हजार, तालाब में डूबने से मृत बसन्तीलाल के पिता चम्पालाल को पचास हजार एवं सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल गणेशलाल को दस हजार की आर्थिक सहायता मंजूर की गई है।
इसी प्रकार तहसील सराड़ा से सड़क दुर्घटना में मृत मोहनलाल की पत्नी लक्ष्मी देवी, कांतिलाल की पत्नी शांता बाई, श्रीमती दुर्गा के पति दिनेश मीणा, रूपी बाई के पति मेगजी, लोकेन्द्र सिंह की पत्नी निर्मला, तहसील वल्लभनगर के रतनलाल की पत्नी बसन्ती देवी, रूकमणि के पति रामलाल, प्रकाश की पत्नी भगवती, रणजीत सिंह के आश्रित हिम्मत सिंह व करन्ट लगने से मृत भंवरलाल की पत्नी भगवती बाई, गोरधन लाल की पत्नी संतरा को 50-50 हजार रुपयों की आर्थिक सहायता दी गई है। तहसील लसाडि़या से करन्ट लगने से मृत रोड़की बाई के पुत्र नारायण, नारायणी बाई के पति नारायण मीणा को भी 50-50 हजार की आर्थिक सहायता दी गई हैं।
मृतक आश्रितों को 4.10 लाख की सहायता मंजूर:
जिला कलक्टर द्वारा जारी एक अन्य आदेश में जिले में घटित विभिन्न दुर्घटनाओं के मृतक आश्रित/घायलों को राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से 4.10 लाख रूपये की नकद सहायता मंजूर की गई है।
जिला कलक्टर (आपदा प्रबंधन एवं सहायता) आशुतोष ए.टी.पेडणेकर ने बताया कि गोगुन्दा क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में मृत अमरी बाई के आश्रित देवा, नरसा की मां पेपली, तहसील ऋषभदेव से सड़क दुर्घटना में मृत बद्रीलाल के पिता सवा, तहसील झाड़ोल से राजमल के पिता कन्हैयालाल, तहसील सलूम्बर से नाथूलाल की पत्नी नोजी, सोवनी देवी के आश्रित डालचन्द्र, सोहनी के आश्रित राजेन्द्र एवं दोला मीणा की पत्नी पार्वती को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई हैं। उन्होंने बताया कि तहसील मावली में सड़क दुर्घटना में घायल अब्दुल रज्जाक खान को दस हजार की आर्थिक सहायता मंजूर की गई है।

Previous articleदो दिवसीय निःशुल्क पंचकर्म चिकित्सा शिविर कल से
Next articleमहिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से ट्रेक्टर प्रशिक्षण
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here