उदयपुर, जिला कोषाधिकारी ने जिले के समस्त आहरण वितरण अधिकारियों को राजकीय पोस्टेज क्रय करने के संबंध में महत्त्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं।
कोषाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के आहरण एवं वितरण अधिकारियों द्वारा डाक विभाग से राजकीय पोस्टेज क्रय करने के लिए कोषालय से बिल पारित कराकर डाक विभाग के पक्ष चैक/बैंकर्स चैक आदि प्रस्तुत किये जाते है एवं तद्नुसार डाक विभाग द्वारा राजकीय पोस्टेज संबंधित विभाग को उपलब्ध कराये जाते है यह सारा कार्य डाक विभाग के बैंक खातों के विवरण की अनुपलब्धता के कारण वर्तमान में ऑफलाईन मोड में किया जा रहा है। जबकि वर्तमान में आईएफएमएस परियोजना के तहत समस्त राजकीय लेन-देन सीधे संबंधित के खाते में ईसीएस के मार्फत खाते में जमा कराये जा रहे है।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में आयोजित बैठक के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा कोषाधिकारी कार्यालय के ऑनलाईन बिलिंग एवं ईसीएस के मार्फत राशि जमा कराने के लिए प्रक्रिया पर सहमति प्रदान कर दी गई है एवं डाक विभाग के खातों का विवरण भी उपलब्ध करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिले के समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों को निर्देश प्रदान किये गए है कि वे सीधे डाक विभाग के बैंक खाता में इस मद की राशि जमा कराने हेतु पेमैनेजर डॉट राज डॉट एनआईसी डॉट इन पोर्टल पर ऑनलाईन बिल बनाकर कोषालय को प्रस्तुत करें एवं कोषालय द्वारा उन्हें पारित कर राशि ईसीएस के जरिये संबंधित डाक विभाग के खातों में जमा करा दी जायेगी। डीडीओ द्वारा पेमैनेजर पोर्टल से जनरेट ईसीएस स्लीप डिटेल्स मय मांग पत्र संबंधित डाकघर को प्रस्तुत की जायेगी । उन्होंने बताया कि इस अनुरूप डाकघर द्वारा वांछित राजकीय पोस्टेज डीडीओ को उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाएगी।

Previous articleमहिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से ट्रेक्टर प्रशिक्षण
Next articleडाक विभाग चेतक सर्कल में 17 मार्च को 11 बजे जनता डाक अदालत
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here