12-3-Cउदयपुर, जिला प्रशासन द्वारा उदयपुर शहर के सौन्दर्यीकरण हेतु चलाए जा रहे एक्शन उदयपुर कार्यक्रम के तहत शहर की नवलोक कॉलोनी के सदस्यों के द्वारा स्थानीय सार्वजनिक पार्क को सुन्दर बनाया गया। कॉलोनी वासियों ने पहले पार्क में पडी गन्दगी, कचरे, प्लास्टिक की बोतले, कॉच के टुकडों, लकडि़यों के टुकडों का एकत्रिकरण कर निस्तारित किया। पार्क में लगी हुई टाईल्स को साफ कर टेराकोटा रंग से रंग कर नवीन रूप दिया गया। युवा सदस्यों ने पार्क के मुख्य द्वार एवं अन्य द्वारों को काले रंग से रंग कर सुन्दर स्वरूप दिया । कॉलोनी के बालकों द्वारा पार्क के आस पास रहने वाले आम जन से घर-घर जाकर पार्क सुन्दर बनाने एवं पौधारोपण करने की अपील की। मुख्य आयोजना अधिकारी सुधीर दवे ने बताया कि इस कार्यकम में आम नागरिक या कोई भी संगठन सार्वजनिक स्थलों का सौन्दर्यीकरण कर सकता है।

Previous articleलोकसभा में सांसद ने रखी उदयपुर-जयपुर हवाई उड़ान की मांग
Next articleपरिजनों को बालक की तलाश
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here