19-3-2भारतभूमि के देशभक्त सैनिकों ने दिया ‘‘ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश‘‘
उदयपुर, एकलिंगगढ़ मिलिट्री स्टेशन के 36 जवान अपनी साइकिल यात्रा के तहत गुरुवार प्रातः 10.45 बजे चित्तौड़गढ़ फोर्ट पहुंचे। कड़ी धूप, ट्रैफिक, दुर्गम रास्तों व अन्य समस्याओं से रूबरू होने के बावजूद इन जवानों का उत्साह काबिले तारिफ है। इस अभियान के दौरान ये जवान व अफसर भूतपूर्व सैनिकों से भी मिल रहे हैं एवं रास्ते में पड़ने वाले क्षेत्रों में ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ‘‘ तथा ‘‘स्वच्छ भारत सुरक्षित भारत‘‘ का संदेश भी बखूबी फैला रहे हैं।
इन सैनिकों को गांववासियों का पूर्ण सहयोग मिल रहा है। गांववासी इन सैनिकों का जगह-जगह स्वागत व अभिनंदन कर रहे है। अभी तक 4 दिनों में 340 किमी के लगभग सफर इन सैनिकों ने तय कर लिया है। उदयपुर से निकली सैनिकों की टोली पूरे जोशोखरोश के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त कर ही लौटेगी साथ ही युवा वर्ग की सेना में भर्ती होने का पैगाम देकर देश सेवा का मिशन भी पूरा करेगी।

Previous articleग्रामीण युवाओं को स्वरोजगारी प्रशिक्षणों के लिए प्रोत्साहित करें- जिला कलक्टर
Next articleचावल के दानों एवं चॉक स्टिक पर वर्ल्ड कप ट्राफी
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here