mahendrjit malviyaउदयपुर। राजस्थान सरकार के पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर व वर्तमान बागीदौरा विधायक महेन्द्रजीत सिंह मालवीया खाड़ी देशों में बसे वागड़ वासियों की हालत और स्थिति का जायजा लेने के लिए १० फरवरी से खाड़ी देशों की यात्रा पर जायेगें।
श्री मालविया की वागड़ में इतनी लोकप्रियता है कि खाड़ी देशों में रहने वाले वागड़ वासियों ने मालविया को खाड़ी देश में आने का आमंतरण दिया है। मालविया की भी कई समय से इच्छा थी कि वे वहां जा कर वागड़ के लोगों की तकलीफों से रूबरू हो और हर संभव उनकी सहायता कर सकें। खाड़ी देश कुवैत, बहरीन, दुबई, मस्कट, आबुधाबी, आदि में वागड़ क्षेत्र के हज़ारों लोग नोकरी, काम धंधे के सिलसिले में बरसो से रह रहे है। पिछले कुछ समय से कुछ भारतीयों के वहां फंसे होने और परेशानी के हाल में रहने की भी सूचना और विडिओ आये है। इन्ही सब को देखते हुए श्री मालविया ने अपने लोगों की तकलीफें वहां जाकर खुद उनसे बांटने की कोशिश है। मालविया 10 फ़रवरी से खाड़ी देशो की यात्रा पर रहेंगे । युथ कांग्रेस प्रवक्ता इमरान खान एडवोकेट ने बताया कि इस दौरे पर मालवीया जी पहले कुवैत जायेंगे जहाँ वह मजबूर व फंसे भारतीय लोगो की परेशानी को देखते हुए उनकी समस्याओ को समझेंगे व मुमकिन हुआ तो उनके विकट हालात से उबारने का प्रयास करेंगे । इसके पश्चात् मालवीया बहरीन व् अन्य जगह जायेंगे।  उल्लेखनीय है कि कुछ माह पूर्व मालवीया पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर के साथ विशेष यात्रा पर दुबई गए थे । जहा एशियाई देशो भारत और पाकिस्तान के जनप्रतिनिधियो और अधिकारियो के साथ कॉन्फ्रेंस में पंचायती राज और सुशासन पर अपनी उपलब्धिया शेयर की थी ।।
Previous articleइरफान पठान ने सऊदी अरब के जेद्दा में किया मॉडल सफा से निकाह
Next articleअवैध वरुण बाजार की 114 दुकाने निगम ने की सीज
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here