जयपुर, प्रदेश में कुपोषित बच्चों के लिए संचालित समुदाय आधारित कुपोषण प्रबंधन कार्यक्रम व पोषण आहार को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग व महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त बैठक मंगलवार शाम स्वास्थ्य विभाग के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में सीमेम कार्यक्रम तथा पोषण आहार कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सहयोग पर चर्चा की गई।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक श्री नवीन जैन ने बताया कि प्रदेश में अतिकुपोषित बच्चों के लिए चलाए जा रहे सीमेम कार्यक्रम में अब तक 9 हजार से अधिक बच्चों को पोषण आहार दिया जा रहा है। कार्यक्रम के अगले चरण में कुपोषित बच्चों के आहार की मॉनिटरिंग के लिए महिला एवं बाल विकास की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को जोड़ा जायेगा। उन्होंने कहा कि चिकित्सा विभाग के कार्यक्रमों में महिला एवं बाल विकास विभाग की महती भूमिका है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग व आईसीडीएस के कार्यक्रमों को लागू करने में आशा सहयोगिनी की भूमिका पर भी चर्चा की गई।
महिला एवं बाल विकास विभाग के निदेशक डॉ. समित शर्मा ने आईसीडीएस विभाग की गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया तथा सीमेम कार्यक्रम में आंगनबाड़ी स्तर पर कार्यक्रर्ता को जोड़ने के सुझाव दिये।

Previous articleमुख्यमंत्राी ने किया जोहड़ निर्माण कार्य में श्रमदान
Next articleभामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here