ChuruDSC_0529जयपुर, मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने मंगलवार को चूरू जिले की सुजानगढ़ पंचायत समिति के ग्राम गुलेरिया में मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत जोहड़ निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और 300 महिलाओं के साथ श्रमदान किया।
श्रीमती राजे ने इस अवसर पर कहा कि अकाल से छुटकारा पाना है तो राज्य में जल स्तर को ऊपर लाना होगा। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत गांवों में जल संचयन, जल संवर्द्धन एवं जल संरक्षण के लिए जोहड़ एवं कुण्ड निर्माण के कार्य कर जल की दृष्टि से स्वावलम्बी बनाया जायेगा।
मुख्यमंत्राी ने आह्वान किया कि सभी लोग अभियान के तहत जल संरक्षण कार्यों में भागीदारी निभाएं। मुख्यमंत्राी ने जिला कलेक्टर को निर्देश दिये कि वे अभियान को पारदर्शी बनाने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में एक बोर्ड लगाएं, जिस पर अभियान के तहत प्राप्त एवं खर्च होने वाली राशि का पूरा हिसाब अपडेट हो।
इस अवसर पर चिकित्सा मंत्राी श्री राजेन्द्र राठौड़, सांसद श्री राहुल कस्वां, विधायक श्री खेमाराम मेघवाल, जिला प्रमुख श्री हरलाल सहारण सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

जल स्वावलम्बन अभियान के तहत जमा हुए 60 लाख
कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी श्री गौरीशंकर मंडावेवाला ने 11 लाख, पीडीएस डीलर्स चूरू ने 5 लाख, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग चूरू ने 2.51 लाख, हनुमान सेवा समिति ने 2 लाख, सालासर धाम विकास समिति ने 3 लाख, क्रेशर एसोसियेशन गोपालपुरा ने 2 लाख, एस.एम. फाउण्डेशन लाडनूं ने 11 लाख, लोढसर पहाड़ी एसोसियेशन ने 1.50 लाख, राजस्थान अधिकारी कर्मचारी संघ, सुजानगढ़ ने 1 लाख रूपए के चैक भेंट किये तथा जिला पुलिस, चूरू ने 20 लाख रूपये एवं श्रमदान की घोषणा की।

Previous articleराव बीदाजी की मूर्ति अनावरण एवं 573वीं पुण्य जयंती समारोह
Next article9 हजार अति कुपोषित बच्चों को पोषण आहार
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here