DSC8508

उदयपुर। नगर विकास प्रन्यास ने shahar के मीरा नगर में गुपचुप तरीके से रसूख दार लोगों को करोड़ों के प्लाट बिना नीलामी के आवंटित कर दिए।और भ्रष्टाचार की आशंका के चलते वहां के नक़्शे तक में परिवर्तन करदिया गया।
गुपचुप तरीके से आवंटित हुए भूखंड भुवाणा क्षत्र में मीरानगर के ये भूखंड सी-१ और सी-१९ है । इस बाबत मीरा नगर (सी ब्लॉक) विकास समिति ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सांसद रघुवीर मीणा, जिला कलेक्टर आशुतोष, पुलिस महानिरीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो तथा अजा-जजा आयोग, नई दिल्ली को शिकायत की है। २२ लोगों के हस्ताक्षरित ज्ञापन में कॉलोनी वासियों ने बताया है कि यूआईटी के नक्शे में दर्शाई गई आम सड़क पर भी अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिससे आवागमन अवरूद्ध हो गया है।
ज्ञापन के अनुसार सौ फीट रोड से जुडऩे वाली नौ मीटर रोड के पास प्लाट संख्या सी-१३ से सी १८ तक और सी-३, सी-२, सी-३९, सी-११७, सी-१२५, सी-११६, सी-११५ आदि प्लाट अजा-जजा के बुद्धिजीवियों को आबंटित है। इस प्रकार अजा-जजा के आवासों के मार्ग रोकना अजा-जजा अत्याचार निवारण अधिनियम -१९८९ की धारा तीन के तहत दंडनीय अपराध है। अत: कार्रवाई की जावे तथा प्लाट-१ व १९ की खुली नीलामी की जावे।

Previous articleपीछोला में मिली लाश
Next articleएमएमपीएस का प्रताप सदन फुटबॉल में विजयी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here