20140616_105454

-चालक सहित एक दर्जन घायल, तीन गंभीर
उदयपुर। प्रतापनगर चौराहे के पास आज तड़के एक बस अनियंत्रित होकर एक दुकान में घुस गई। हादसे बस ड्राइवर सहित एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार के आज तड़के बस उदयपुर से अहमदाबाद जा रही बस प्रतापनगर चौराहे के पास अनियंत्रित होकर आदिनाथ ऑटो मोबाइल्स नामक दुकान में घुस गई। बस इंद्रगढ़ निवासी गोविंद (३३) चला रहा था। इस हादसे में बस ड्राइवर गोङ्क्षवद सहित लगभग एक दर्जन यात्री घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने १०८ एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को एमबी हॉस्पीटल पहुंचाया, जहां तीन यात्रियों की हालत गंभीर बजाई जा रही है। पुलिस ने घायलों के परिजनों व बस मालिक को सूचना दे दी है। बताया जा रहा है कि बस में मध्यप्रदेश के लगभग ३० मजदूर सवार थे, जो अहमदाबाद मजदूरी के लिए जा रहे थे।
ये हुए हादसे में घायल: इस हादसे में बस चालक गोविंद, खलासी परमेश्वर, नंदू, अशरफ, जहांगीर, गुल्ली, निर्मल, पारखचंद, राहुल सहित लगभग एक दर्जन लोग हादसे में घायल हो गए।
आए दिन हादसे: शहर के प्रतापनगर क्षेत्र में खस्ताहाल सड़क के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। यहां पर ट्रैफिक का दबाव भी ज्यादा है, जो भी हादसों का एक कारण है। पुलिस रिकार्ड पर गौर किए जाए, तो साल २०१४ में अब तक ५० से अधिक हादसे हो चुके हंै और १९ लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि ६५ से अधिक लोग घायल हो गए।
युवक की मौत: डबोक क्षेत्र के नांदवेल रोड पर रविवार को दो बाइक आमने -सामने टकरा गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने अनुसार करणपुर निवासी मांगीलाल (35) पुत्र रत्ता गमेती बाइक लेकर काम से जा रहा था। उसी दौरान डाग मोड़ पर सामने के आ रही एक अन्य बाइक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। गांव के लोगों ने तत्काल ही १०८ की मदद से दोनों को एमबी हॉस्पीटल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान मांगीलाल की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

Previous articleएमडब्ल्यूएल को नकारना एक साजिश
Next articleहत्या के विरोध में कलेक्ट्री पर प्रदर्शन अजय पूर्बिया हत्याकांड के दो आरोपी रिमांड पर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here