Udaipur. स्टील उत्पादन में देश की शीर्ष कंपनी टाटा स्टील ने अपनी इकाइयों में उपयोग के लिए जिं़क आपूर्ति हेतु महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए देष की सबसे बड़ी और विष्व की 5वीं जिं़क निर्माता कंपनी हिन्दुस्तान जिं़क के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए है। आत्मनिर्भर भारत के तहत् टाटा और हिन्दुस्तान जिं़क के साथ ‘वोकल फाॅर लोकल‘ की यह पहल महत्वपूर्ण साबित होगी।
हिन्दुस्तान जिं़क हस्ताक्षरित 24 हजार टन जिं़क एवं अन्य मूल्य वर्धित धातु अब तक की सर्वाधिक मात्रा हैं। इस एमओयू के तहत हिंदुस्तान जिंक, टाटा स्टील और टाटा स्टील बीएसएल (पूर्व में भूषण स्टील लिमिटेड, जिसे अब टाटा स्टील की सहायक कंपनी के रूप में जाना जाता है) को जिं़क की आपूर्ति करेगा।
इस अवसर पर हिन्दुस्तान जिं़क के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण मिश्रा ने कहा, आत्मनिर्भर भारत के लिए टाटा स्टील और हिन्दुस्तान जिं़क का यह साझा कदम है। जहा एक ओर वैश्विक तकनीकी विशेषज्ञ आवश्यकता अनुरूप उत्पादकता और गुणवत्ता में सुधार हेतु तकनीकी सेवाएं प्रदान करता है वहीं हमारा वेण्डर इंवेट्री मैनेजमेंट टाटा स्टील की इकाइयों में इंवेट्री लागत को भी कम करेगा। यह अलौह धातु उद्योग में अपनी तरह की पहली साझेदारी मूल्य निर्माता होने और राष्ट्र निर्माण की दिशा में हमारी प्रतिबद्धता को सनिश्चित करता है। ”
टाटा स्टील के लिए हिन्दुस्तान जिं़क द्वारा वेण्डर मैनेजमेंट इन्वेंट्री, वीएमआई को लागू किया है जिसके तहत् विशेष ध्यान रखा जाएगा। हिन्दुस्तान जिं़क के वेयरहाउस से समय और सावधानी का ध्यान रखते हुए सामग्री को अविलंब पहुंचाया जाएगा। इसके अलावा, हिंदुस्तान जिंक टाटा समूह की कंपनियों के लिए पूरे भारत में अपने सभी डिपो में स्टॉक रखेगा।

Previous articleKangana के भाई की शादी Udaipur में || Udaipur Post Bulletin || 09-11-2020 || Cbc News Rajasthan
Next articleBTP के कांतिभाई ने बताया वागड़ का सबसे बड़ा मुद्दा – BJP और Congress को बताया जुमले वाली पार्टी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here