उदयपुर, मोहर्रम की पांचवी तारीख पर बोहरा यूथ मेडिकल रिलिफ सोसायटी द्वारा कर्बला में शहीद हुए हजरत इमाम हुसैन और शहीदों की याद में रविवार को विशाल रक्तदान शिविर बोहरवाडी स्थित बोहरा यूथ मेडिकेयर सेन्टर पर आयोजित किया गया, जिसमें समुदाय के लोगों ने १८७ यूनिट रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में महिलाओं की संख्या अधिक थी। अखिल भारतीय ५९वां सहकार सप्ताह के तहत उदयपुर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक सोसायटी ने भी अपना सहयोग प्रदान किया। इस मौके पर महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय ब्लड बैंक की चिकित्सकीय टीम-डॉ. चन्द्रा माथुर, डॉ. संध्या बोर्दिया, डॉ. कमलचन्द वीरवाल, डॉ. नमिता गोयल आदि ने सहयोग दिया। शिविर के विधिवत आरंभ पर नगर विधायक गुलाबचन्द कटारिया ने शिरकत कर इस पुनीत कार्य के लिये समाज के लोगों की सराहना की।

बोहरा यूथ मेडिकल रिलिफ सोसायटी के अध्यक्ष अनिस मियांजी ने बताया कि कर्बला के शहिदों की याद में आयोजित विषाल रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ चढ कर हिस्सा लेते हुए जरूरतमंदों के लिये स्वैच्छिक रक्तदान कर हजरत इमाम हुसैन को खिराजे अकीदत पेश की।

रक्तदान शिविर के दौरान दाउदी बोहरा जमाअत के अध्यक्ष आबिद हुसैन अदिब, सचिव युसुफ अली ., राजस्थान सहकारी समिति के डिप्टी रजिस्ट्रार अष्विन कुमार, उदयपुर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक के कार्यकारी अधिकारी सिराज कत्थावाला आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर आलीम चेरिटेबल ट्रस्ट के कर्नल सिराजुद्दीन व फखरूद्दीन रंगवाला ने मेडिकल सोसायटी के लिये व्हील चेयर, वॉकर, ए.आर. मेटेस आदि भेंट किये।

Previous articleबाल ठाकरे का अंतिम सफर
Next articleआप मुझे ताकत दो, मैं कांग्रेस व भाजपा की जमीं खिसका दूंगा: किरोडी
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here