ashokgehlot6351917-11-2013-08-35-09Nमुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक जैसा बताते हुए कहा है कि दोनों के ही पास राज्य में हुए कामों के बारे में बोलने के लिए कुछ भी नहीं है।

रविवार को कांग्रेस घोषणापत्र जारी करने के मौके पर गहलोत ने कहा कि मोदी लच्छेदार भाषण भले ही दें, लेकिन उन्हें तथ्यों के बारे में पता नहीं है। भाषणों से देश नहीं चलता।

गहलोत ने यहां कहा कि मोदी देश को खण्डित करना चाहते हैं। गुजरात में दंगों के दौरान नरसंहार हुआ, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भी कहा था कि राजधर्म का पालन वहां नहीं हुआ। गुजरात के गांवों में जाओ तो विकास की सारी पोल खुल जाती है।

गुजरात को नहीं बल्कि राजस्थान को देश के लिए रॉल मॉडल बताया और कहा कि गुजरात का विकास आजादी के वक्त लगाए गए कारखानों की वजह से हुआ है।

मोदी अब युवाओं की बात कर रहे हैं, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने तो बहुत पहले ही युवाओं के विकास की योजना पर काम शुरू कर दिया है।

उन्होंने यहां अपनी सरकार के दौरान कराए गए कार्यो को गिनाया और कहा कि भाजपा के पास इस बारे में बोलने के लिए कुछ है ही नहीं। गहलोत ने कहा कि एसोचैम, आरबीआई सभी ने राजस्थान में हुए कार्यो की तारीफ की है। राज्य में 1.7 लाख नौकरियां दी गई हैं, एक लाख की प्रक्रिया जारी है। राज्य में चालीस हजार पांच सौ करोड़ रूपए का निवेश आया है।

Previous articleराजे ने कहा कि अब वह जनता के लिए पीले चावल लेकर न्योता देने आई हैं
Next articleघूंघट में महिलाओं की सियासी दिलचस्पी-बच्चों के सिर नेताओं की टोपी
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here