छात्राओं के लिए नया कॉलेेज इसी सत्र से
पीजी स्तर तक के पाठ्यक्रम संचालित होंगे
विद्यापीठ – बॉम बैठक में लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय
एक करोड़ की लागत से बनेगी डिजिटल लाईब्रेरी
IMG_4996उदयपुर , जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विष्वविद्यालय में इसी सत्र से छात्राओं के लिए नया कन्या महाविद्यालय खुलेगा। इसमें एम.ए., एमॅ.कॉम., बीकॉम, बीए सहित कई डिप्लोमा कोर्स संचालित होगे। इसी सत्र से डबोक स्थित पंचायतन युनिट के डबोक परिसर में कॉलेज शुरू हो जायेगा, साथ ही डबोक परिसर में 300 व्यक्तियों की बैठक की क्षमता वाला सेमीनार हॉल का निर्माण भी इसी सत्र में किया जाना प्रस्तावित है। इसके अतिरिक्त विद्यापीठ की डिजिटल लाईब्रेरी सहित विभिन्न विभागों की लाईब्रेरी से जोड़ा जायेगा जिस पर करीब एक करोड रू. खर्च होगे। ईंजीनियरिंग महाविद्यालय परिसर में 20 कमरों वाला छात्रावास का निर्माण, एम.एस.सी. केमेस्ट्री में पाठ्यक्रम को मंजूरी दे दी गई। विष्वविद्यालय का पांचवा दीक्षांत समारोह भी अगस्त के अंतिम सप्ताह में आयोजित किया जायेगा। यह निर्णय विष्वविद्यालय की शनिवार को हुई बॉम ( ऋत्विका ) की बैठक में निर्णय लिया गया। इसके दौरान और भी कई निर्णयों पर सहमति बनी। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने की। इससे पूर्व रजिस्ट्रार प्रो. देवेन्द्र जौहर ने पूर्व बैठक के बॉम बैठक में लिये गये निर्णयों तथा उनके क्रियान्वयन की रिपोर्ट प्रस्तुत की। बैठक में विष्वविद्यालय अनुदान आयेाग नई दिल्ली की प्रतिनिधि प्रो. विजयश्री तिवारी ( इलाहाबाद ) ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यापीठ शोध, सहकार तथा प्रवृत्तियों की तारीफ करते हुए कहा कि विद्यापीठ ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। बैठक में प्रो. एम.एस. राणावत, कुल प्रमुख भंवरलाल गुर्जर, प्रो. एन.एस. राव, डॉ. ललित पाण्डे्य, डॉ. एल.एन. नन्दवाना, डॉ. पी.के. पंजाबी, डॉ. सुमन पामेचा, डॉ. सीपी अग्रवाल, डॉ. एस.के. मिश्रा, डॉ. प्रेमलता गांधी, डॉ. के.के. जैकब, डॉ. आर.पी. सनाढ्य उपस्थित थे।

ये भी हुए निर्णय:-

कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत बताया कि बॉम की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि विष्वविद्यालय की एक वार्षिक पुस्तक का प्रकाषन किया जायेगा जिसमें विद्यापीठ की हर ईकाई की सम्पूर्ण जानकारी होगी वही शोध कोष की स्थापना की जायेगी एवं रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए प्रयास होगे। मिनी स्टेडियम प्रतापनगर परिसर में बनाया जायेगा जिसका कार्य प्रारंभ हो चुका है।

सन् 2014-15 का वार्षिक बजट पारित

मुख्य लेखाधिकारी डॉ. हरीष शर्मा ने बताया विद्यापीठ विष्वविद्यालय का सत्र 2014-15 का 34.88 करोड़ का बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया जिसमें शोध, सेमीनार, इंवीटैषन प्रोग्राम, डिजिटल लाईब्रेरी, को इसमें प्रमुखता से लिया गया है।

Previous articleमतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
Next articleपत्नी के दुष्कर्म की बनाई क्लीपिंग, दहेज के लिए किया ब्लैकमेल
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here