IMG_0577उदयपुर – -विद्या भवन पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में आयोजित की जा रही खेलकूद प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन लम्बीकूद, डिस्क थ्रो, 2ग400 मीटर रिले रेस, रस्साकसी, स्पून रेस, 100 मीटर, 200 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। 100 मीटर दौड़ में चिराग राजपूत, अमृतलाल सुथार व मुकेष माली ने क्रमषः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ में चिराग राजपूत, अमृतलाल सुथार, मुकेष माली ने क्रमषः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
IMG_0595डिस्क थ्रो (लड़कों ) में देवीलाल पंवार, भुवनेष भट्ट व पियूष पंजाबी ने क्रमषः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। डिस्क थ्रो (लड़कियों ) में वृतिका व्यास, षिल्पी परिहार व दीप्ति सारस्वत ने क्रमषः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। लड़कियों की स्पून रेस में मोनिका जोषी, डिंपल पिछोलिया तथा षिल्पी परिहार ने क्रमषः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
4ग्200 मीटर रिले रेस में सिविल विभाग, इलेक्ट्रिकल विभाग तथा इलेक्टोनिक्स विभाग की टीमों ने क्रमषः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। लम्बीकूद (लड़कों) में भुवनेष भट्ट व रिजवान शेख ने प्रथम व द्वितीय तथा अमृतलाल सुथार व अरूण छीपा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
लम्बीकूद ( लड़कियों ) में वृतिका व्यास व मोनिका जोषी ने प्रथम व द्वितीय तथा षिल्पी परिहार व ज्योति चौहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लड़कियों की थ्री लेग रेस में जयोति चौहान व वैष्णवी प्रथम चारू बाबेल व षिक्षा दषोरा द्वितीय स्थान पर रहे। तृतीय स्थान पर वृतिका व्यास व मोनिका तथा संध्या व रेखा रहे।
रस्साकसी प्रतियोगिता में इलेक्ट्रोनिक्स विभाग ने प्रथम तथा सिविल विभाग की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।लड़कियों की स्लो साईकिल रेस में वृतिका व्यास, ज्योति चौहान तथा मोनिका जोषी ने क्रमषः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Previous articleभाजपा कार्यकर्ता पाबन्द
Next article”पाठ्यक्रम, निर्माण, क्रियान्वयन व मूल्यांकन“ विषयक कार्यशाला का समापन
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here