लंदन। अगर आप विमान में सफर करते वक्त अपने सामान का अतिरिक्त किराया देने से बचना चाहते हैं तो आपके लिए एक ऎसा सूटकेस आया है, जिसे कपडे की तरह पहना जा सकता है।

आयरलैंड के एक व्यक्ति ने ऎसा ही एक सूटकेस तैयार किया है। इसे 15 किलोग्राम तक का सामान रखकर पहना जा सकता है। इससे हवाई सफर के दौरान अतिरिक्त खर्च से बचा जा सकेगा। जैकेटगो नाम की इस ड्रेस में न सिर्फ आप कम्फर्टेबली अपना सामान रख सकते हैं बल्कि इसकी मदद से आप हवाई यात्रा करते वक्त अपने लगेज का किराया भी बचा सकते हैं।

समाचार पत्र “डेली मेल” के अनुसार पेशे से इंजीनियर जॉन पावर ने कोट रूपी सूटकेस तैयार किया है और इसकी कीमत 56 पाउंड रखी है। पावर का कहना है कि वह सप्ताह में दो बार सस्ती एयरलाइन से सफर करते हैं और ऎसी स्थिति में ज्यादातर खर्च सामान पर आ जाता है। इस तरह की एयरलाइन यात्रियों को अपने साथ विमान में एक छोटा थैला ले जाने की इजाजत देती हैं। इसी के मद्देनजर पावर ने यह अनोखा सूटकेस तैयार किया।

Previous articleबाल ठाकरे का निधन
Next articleमुख्यमंत्री ने देवास परियोजना द्वितीय शिघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here