देवास तृतीय एवं चतुर्थ चरण के सर्वे की घोषणा की

उदयपुर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संक्षिप्त प्रवास के तहत मादडी बांध पहुंच कर देवास परियोजना का जायजा लिया तथा देवास परियोजना के तीसरे व चौथे चरण के सर्वे की घोषणा करते हुए दूसरे चरण को शीघ्र पूरा करने के आदेश दिये।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मानगढ धाम (बांसवाडा) से देवास परियोजना का जायजा लेने के लिए शाम चार बजे मादडी पहुंचे जहां अब तक हुई कार्य की विस्तृत रूप से समझा और मादडी बांध का जायजा लिया तथा आकोदडा बांध जिसका की कार्य अभी तक ४८प्रतिशत हुआ है तथा ठेकेदार के चले जाने से अटका पडा है। उसको जून २०१३ तक पूरा करने के निर्देश दिया। देवास परियोजना ३ व ४ जिसमे गोगुन्दा के पास नाथियावल गांव में ५०० एमसीएफटी का बांध प्रस्तावित है। यहां से १०.३८ किमी की सुरंगे बनेगी जो आकोदडा वाली मुख्य सुरंग से जुडेगी व गोगुन्दा के अम्बावा गांव के पास ५०० एमसीएफटी बांध प्रस्तावित है यहां ३.८८ किमी की सुरंगे बनेगी जो नाथियावल वाली सुरंग से जुडेगी। इस परियोजना के सर्वे की मुख्य मंत्री ने हरिझण्डी दे दी व सर्वे चार महिने मे पूरा कर रिपोर्ट देने को कहा इस सर्वे में ७८.९ लाख का खर्च आयेगा। पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि देवास परियोजना ३ व ४ चरण को पूरा करने में लगभग ८०० करोड रूपये का खर्च आयेगा जो प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने विधायक गुलाब चंद कटारिया पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब कांग्रेस की सरकार आयी थी तो कटारिया जी बहुत हो हल्ला कर रहे थे कि देवास का काम अटका पडा है जबकी हमने दूसरे चरण में खर्च हुए ३१० करोड में से २७० करोड रूपये इसी कांग्रेस सरकार में दिये है जबकी पिछली बीजेपी की सरकार थी जिसमें ३०करोड रूपये ही दिये गये थे। मुख्यमंत्री ने अपने अल्प प्रवास के दौरान बछार गांव पंचायत में राजीव गांधी सेवा केन्द्र का उदघाटन किया तथा वहां हुई संक्षिप्त सभा में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार और केन्द्र सरकार ने ग्रामीणों के विकास के लिये कई योजनाएं बनाई है जो धीरे धीरे क्रियान्वित हो रही है। इसी के अंतर्गत आज बछार जैसे छोटे से पंचायत में मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ३०० मकान बन गये है। और आज राजीव गांधी सेवा केन्द्र भी खुल गया है अब ग्रामीणों को छोटे सरकारी कार्यो बिजली, पानी का बिल, मूल निवास, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र आदि के लिए चक्कर नहीं काटने पडेगें और सब यही हो जाएगा।

इससे पूर्व कारगेट रूकवा कर मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत बने हुए एक मकान का जायजा लिया। मादडी प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री की अगुवाई में सांसद रघुवीर मीणा, विधायक सज्जन कटारा शहर जिलाध्यक्ष कांगे्रस निलिमा सुखाडिया, विधायक गजेन्द्र ङ्क्षसह शक्तावत, जनजाति आयोग उपाध्यक्ष दिनेश तरवाडी आदि मौजुद थे।

PHOTO – Abdul Latif

गहलोत एवं केबिनेट मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीया महाराणा प्रताप हवाई हड्डे से राजकीय वायुयान द्वारा सांय ६ बजे जयपुर प्रस्थान कर गए।

Previous articleपहनों तो कपडा, उतारो तो सूटकेस!
Next articleअर्पहत बालिका के साथ दुष्कर्म

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here