jab tum hoge sat sal keउदयपुर ‘‘जब तुम होंगे ६० साल के…………..संगीतमय कार्यक्रम में लेकसिटी के सीनियर सिटीजन ने सदाबहार फिल्मी नगमों के ऐसे तराने छेडे कि बीती यादों के झरोखे खुल गये और फिजां में पुराने नगमों की सौगात गूंजती रही। अवसर था ऐश्वर्या कॉलेज प्रांगण में आयोजित ‘‘जब तुम होंगे ६० साल के’’ कार्यक्रम का। क्लब अध्यक्ष डॉ. सीमा सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम अन्र्तराष्ट्रीय फैलोशिप ऑफ रोटेरियन म्यूजिशियन एवं हॉरमनी म्यूजिक क्लब के संयुक्त तत्वावधान के अन्तर्गत आजाद अनुरंजनी संगीत श्रृंखला का पांचवां कार्यक्रम था। संगीतमय संध्या शहर के वरिष्ठ नागरिकों को समर्पित रही जिसमें ऐश्वर्या गोल्डन शेक कम्प्यूटर क्लब (वरिष्ठ नागरिक), मुस्कान क्लब एवं हॉरमनी म्यूजिक क्लब के सदस्यों ने एक से बढ़कर एक पुराने फिल्मी गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम में समां बांध दिया।

 

jab tum hoge sat sal ke (3) (1)jab tum hoge sat sal ke (4)jab tum hoge sal kejab tum hoge sat sal ke (2)jab tum hoge sath salकार्यक्रम संयोजक हॉरमनी म्यूजिक क्लब की शालिनी भटनागर ने बताया कि कार्यक्रम का आगाज फैयाज खां ने ‘‘जिदंगीभर नहीं भूलेगी वो बरसात की रात’’ से किया। इसके पश्चात् के. डी. सेनानी ने ‘‘छा़ेड दे सारी दुनिया किसी के लिए’’, हरगोविन्द आचार्य ने ‘‘चौदहवीं का चांद हो’’, डॉ. पुरोहित ने ‘‘आए बहार बन के लुभा कर चले गये’’, कौशल्या पुरोहित ने ‘‘जिक्र होता है जब कयामत का’’, नन्दवाना ने ‘‘मैं पागल मेरा मनुवा पागल’’, डिडवानिया ने ‘‘घूंघरू की तरह बजता ही रहा हूं’’, पुनमिया ने ‘‘ओ दूर के मुसाफिर हम को भी साथ ले लें’’, श्रीमती त्रिपाठी ने ‘‘बे मुरव्वत बेवफा बेगाना ये दिल आप’’, के. के. त्रिपाठी ने ‘‘ओ दुनिया के रखवाले’’ सुनाकर श्रौताओं को पुरानी यादों में खोने को मजबूर कर दिया।

 

संगीत संध्या की अगली कड़ी में श्रीमती माया चावत ने ‘‘छुप गया कोई रे’’, पूनम ने ‘‘एक प्यार का नगमा है’’, शालिनी भटनागर ने ‘‘लग जा गले’’, सज्जन जैन ने ‘‘तुम मुझे यूं भुला ना पाओगे’’, डॉ. सीमा सिंह ने ‘‘मोहब्बत ऐसी धड़कन है’’, डॉ. स्वीटी छाबड़ा ने ‘‘ये रेशमी जुल्फें ये शरबती आंखे’’, श्रीमती श्रद्धा गट्टानी ने ‘‘अहसान तेरा होगा’’, सुरजीत छाबड़ा ने ‘‘अगर दिलबर की रूसवाई’’, दीपेन्द्र सोगानी ने ‘‘है इसी में प्यार की आबरू’’, हेमन्त ने ‘‘दीवाना हुआ बादल’’, दिलीप सुराना ने ‘‘जो तुम को हो पसन्द वही’’, रमेश एवं पूनम मोदी ‘‘आ जा सनम मधुर चांदनी में हम’’, अमित माथुर ने ‘‘याद किया दिल ने कहां हो तुम’’, ममता धुपिया ने ‘‘मौसम है आशिकाना’’, आलोक जैन ने ‘‘आने वाला पल, जाने वाला है’’, श्रीमती रेखा सोनी ने ‘‘तेरे मेरे सपने अब एक रंग है’’ गीत अपनी मधुर आवाज में पेश कर सबका मन मोह लिया।

 

इससे पूर्व कार्यक्रम के प्रारम्भ में प्रमुख संगीतज्ञ एवं सलाहकार हॉरमनी म्यूजिक क्लब श्री फैयाज खां, ने मुख्य अतिथि एवं पधारे हुए अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के अन्त में धन्यवाद की रस्म क्लब पदाधिकारी श्री मंगेश्वर वैष्णव ने अदा की।

 

Previous articleयुवक कांग्रेसी चुनाव प्रक्रिया शुरू
Next articleचेन्नई टेस्ट: धोनी का दोहरा शतक, भारत को बढ़त
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here