IMG_0148

उदयपुर। शहर के न्यू भूपालपुरा स्थित मदन जोधपुर डेयरी के निर्माणाधीन भवन की दूसरी मंजिल पर आज सुबह एक श्रमिक की लाश फांसी के फंदे से संदिग्ध हालात में लटकी मिली। सुबह चार बजे डेयरी के मालिक विक्रम बोराणा ने भूपालपुरा पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस ने मौताणे के डर से लाश को नहीं उतारा। दोपहर बाद तक लाश यूं ही लटकी रही। परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद ही लाश को उतारा जाएगा।
पुलिस के अनुसार फलासिया निवासी मांगीलाल (२५) पुत्र कालूराम खराड़ी उदयपुर में मजदूरी करता था। छह माह पूर्व उसने मदन जोधपुर डेयरी के निर्माणाधीन मकान में काम किया था। तब से मांगीलाल की डेयरी मालिक से अच्छी पहचान हो गई थी। इन दिनों मांगीलाल एक ठेकेदार के अधीन मार्बल घिसाई का काम करता था। विक्रम से अच्छी पहचान के कारण वह उसके निर्माणाधीन भवन में रात को आकर सोता था। मांगीलाल चार दिन पहले ही गांव से आया था। बीती रात वह सोने के लिए यहां आया, जहां निर्माणाधीन भवन के चौकीदार से उसकी बात हुई। मांगीलाल ने चौकीदार को बताया कि जिस ठेकेदार के अंडर वह काम करता है, वह उसका मेहनताना नहीं लौटा रहा है और मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। इसके बाद मांगीलाल ने खाना बनाया और खाकर सो गया।
आज सुबह चार बजे किसी राहगीर ने विक्रम बोराणा को उसके निर्माणाधीन भवन में फांसी के फंदे से लाश लटकी होने की सूचना दी। विक्रम ने वहां पहुंचकर पुलिस को बुलाया। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन मृतक के परिजनों की मौताणे की आशंकित मांग को लेकर पुलिस ने लाश को फंदे से नहीं उतारा। लाश परिजनों के इंतजार में दोपहर बाद तक लटकी रही। परिजनों के आने के बाद लाश को उतारा जाएगा। दोपहर में डिप्टी मुरलीधर किराडु, सुखेर थानाधिकारी हरेन्द्रसिंह सौदा, एएसआई कैलाशसिंह व कांस्टेबल भगवतीलाल मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया।
॥मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। उनके आने पर ही लाश को उतारा जाएगा।
जीएन पुरोहित, पुलिस महानिरीक्षक

Previous articleVedanta “Khushi” Raju Banega Gentleman
Next articleबहिष्कार के बाद भी वकील कर रहे है अपना काम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here