उदयपुर.अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च धुलंडी के दिन होने से रोडवेज प्रशासन इस दिन पूरे दिन बसों का संचालन करेगा। इससे पहले रोडवेज प्रशासन धुलंडी पर आधा दिन बसों का संचालन बंद रखता था। मंगलवार को निगम की हुई बोर्ड बैठक में यह निर्णय किया गया।

इसमें महिला दिवस पर महिलाओं को रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा करने का भी प्रस्ताव पारित किया गया। रोडवेज के सीएमडी मंजीत सिंह ने बताया कि महिला दिवस के दिन बालिकाएं और महिलाएं 7 मार्च रात्रि 12 बजे से 8 मार्च तक रोडवेज की सभी श्रेणियों की बसों में निशुल्क यात्रा कर सकेंगी। इसके लिए सभी डिपो मैनेजरों को आदेश जारी कर दिए गए।

Previous articleघोषित हो सकता है गरीब नवाज के उर्स पर राष्ट्रीय अवकाश!
Next articleक्या 8 मार्च को बंद हो जाएगा आपका इंटरनेट?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here